गोड्डाः शहर के बहुचर्चित साध्वी सामूहिक बलात्कार कांड के दूसरे अभियुक्त आशीष राणा को भी पुलिस ने दबोचा. एक अन्य दीपक राणा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. एसपी ने कहा स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द कड़ी सजा हेतु पहल करेंगे. गोड्डा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त आ गया है. विदित हो सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी दीपक राणा को एक दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
वही दूसरा मुख्य आरोपी आशीष राणा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की अब तक की तफ्तीश में या बात आई थी कि साध्वी के साथ दुष्कर्म की घटना में यही दो लोग दीपक राणा और आशीष राणा शामिल थे.
वहीं दो लोगो के बाहर होने की बात सामने आयी है, जो अब तक अज्ञात है. हांलाकि पुलिस इन अन्य दो लोगो की भूमिका व पहचान तलाश कर रही है.
इसी क्रम एसपी वाई एस रमेश ने घटनास्थल का दौरा भी किया. जहां तक इन रेप के आरोपियों की बात है तो बता दें दीपक राणा का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ेंः गोड्डा में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस कर रही संदिग्धों से पूछताछ
वह लूट, अपहरण, रंगदारी के आधे दर्जन से ज्यादा मामले में अभियुक्त रहा है. वहीं दीपक राणा के बारे ये बात सामने आई है वो बालू घाट से रंगदारी वसूलने के काम करता था और उनके साथ हमेशा कुछ गुर्गे रहते थे, जो इन कामो में उसका साथ देता है.
एक अन्य गिरफ्तार आरोपी आशीष राणा भी उसी के गुर्गों में से एक है. घटना के दिन के बारे में बात आई है दीपक राणा और कुछ लोगों ने शराब पी थी और इस तरह की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था.
पीड़िता साध्वी के बारे में जानकारी मिली है कि वो लॉकडाउन से पूर्व बनारस से गोड्डा आयी थी और फिर यहीं बस गयी. वो झारखंड के बोकारो जिले की निवासी बताई जाती है.
विदित हो कि गोड्डा के एक आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले पर आश्रम में मौजूद एक बाबा ने बताया कि कुछ लोग दीवार कूदकर आश्रम में घूस गए और आश्रम में मौजूद लोगों से मारपीट करने लगे. कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.