गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड बरहेट विधानसभा अंतर्गत आता है. इस प्रखंड के जमनी गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यलय धमनी में कुल 300 बच्चे नामांकित हैं. वहीं विद्यलय में 10 शिक्षक भी पदस्थापित हैं. इस विद्यालय में पीने के पानी के लिए एक मात्र चापानल है, जिसका पानी इतना गंदा और आयरन युक्त है कि लोग पीना तो दूर साफ-सफाई काम भी करने से गुरेज करें, लेकिन यहां सैकड़ों बच्चे इसी पानी का सेवन करते हैं.
यह भी पढ़े- रांची: बाबूलाल मरांडी के BJP में जाने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा- सब स्वतंत्र हैं
मध्याह्न भोजन भी इसी पानी से तैयार
स्कूल का मध्याह्न भोजन भी इसी पानी से बनाया जाता है. ऐसे पानी के सेवन से छोटे-छोटे बच्चों की तबीयत हमेशा बिगड़ने की आशंका बनी रहती है. इस बात से विद्यालय के प्रधानाध्यापक और रसोइया भी अवगत हैं. इसकी सूचना संबंधित शिक्षा विभाग को दे दी गई है, लेकिन हालात जस के तस है. यहां तक कि चुनाव से पूर्व भी इसकी शिकायत की गई लेकिन हालात नहीं बदले. विदित हो कि चुनाव सम्पन्न हो चुका है और इस क्षेत्र से दुबारा जीत कर हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. ऐसे उनकी जिम्मेवारी ज्यादा हो जाती है कि वे बच्चों को कम से कम स्वच्छ पानी पीने का उपलब्ध कराए और गंदे पानी से उसे निजात दिलाएं.