गोड्डा: जिले में लॉकडाउन को लेकर जहा स्वयंसेवी संस्थाएं और प्रशासन के अलावा आम समाजसेवी सक्रिय हैं. वहीं जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में गोड्डा जिले के को दोनों ही सत्ताधारी दल के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह ने कोरोना को लेकर जिले की स्थिति और गरीबों को मदद को लेकर उपायुक्त के साथ चर्चा की.
मुख्यमंत्री दीदी किचन का निकाला आदेश
इस वार्ता के दौरान विधायक प्रदीप यादव के द्वारा दिए गए सलाह को अमल करते हुए गोड्डा जिला प्रशासन ने सभी पंचायत की जगह उसके अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम में मुख्यमंत्री दीदी किचन खोलने का आदेश निकाला. जिससे जरूरत मंद लोगो को दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो जाये.