गोड्डाः झारखंड में चुनाव का माहौल है, ऐसे वक्त में सभी दल अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद मनोज झा गोड्डा से राजद प्रत्याशी संजय यादव के लिए चुनावी कैंपेन करने पहुंचे हैं. उन्होंने भाजपा पर मजाकिए अंदाज में तंज कसा है.
यह भी पढ़ें- साहिबगंज के बरहेट में पीएम मोदी की जनसभा, जानिए पीएम के दौरे को लेकर लोग क्यों हैं नाराज
खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी
मनोज झा ने गठबंधन की सरकार का मजाक उड़ाने वालों पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि, खिचड़ी सरकार-खिचड़ी सरकार कहते हैं ये लेकिन खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी होती है. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार कई बार अधिनायकवादी चरित्र दिखाने लगती है. वहीं उन्होंने लोहिया के शब्दों को परोसते हुए कहा कि आज जो केंद्र सरकार का रवैया है, वह विपक्ष की कम संख्या बल के कारण है. लेकिन जब विपक्ष सदन में कमजोर होता है तो सड़क उसे मजबूती देने लगती है. सड़क अगर सुनसान हो जाए तो संसद आवारा और बदचलन हो जाती है. मनोज झा ने कहा कि ये जो 10-20 साल की सरकार अपने आप को बादशाह समझ बैठते हैं. उनका इतिहास दो लाइन में सिमट जाता है. अब जगह-जगह सड़क पर हलचल शुरू हो गया है, बदलाव नजर आने लगा है क्योंकि जिंदा कॉम पांच साल इंतजार नहीं करती.