ETV Bharat / state

आरजेडी नेता मनोज झा ने बीजेपी की 'खिचड़ी सरकार' वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- सेहत के लिए अच्छी होती है खिचड़ी - मनोज झा ने भाजपा पर किया पलटवार

राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने भारतीय जनता पार्टी की खिचड़ी सरकार वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने मजाकिए अंदाज में कहा कि खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी होती है.

मनोज झा ने भाजपा के खिचड़ी सरकार वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- सेहत के लिए अच्छी होती है खिचड़ी
मनोज झा
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:24 AM IST

गोड्डाः झारखंड में चुनाव का माहौल है, ऐसे वक्त में सभी दल अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद मनोज झा गोड्डा से राजद प्रत्याशी संजय यादव के लिए चुनावी कैंपेन करने पहुंचे हैं. उन्होंने भाजपा पर मजाकिए अंदाज में तंज कसा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- साहिबगंज के बरहेट में पीएम मोदी की जनसभा, जानिए पीएम के दौरे को लेकर लोग क्यों हैं नाराज

खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी

मनोज झा ने गठबंधन की सरकार का मजाक उड़ाने वालों पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि, खिचड़ी सरकार-खिचड़ी सरकार कहते हैं ये लेकिन खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी होती है. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार कई बार अधिनायकवादी चरित्र दिखाने लगती है. वहीं उन्होंने लोहिया के शब्दों को परोसते हुए कहा कि आज जो केंद्र सरकार का रवैया है, वह विपक्ष की कम संख्या बल के कारण है. लेकिन जब विपक्ष सदन में कमजोर होता है तो सड़क उसे मजबूती देने लगती है. सड़क अगर सुनसान हो जाए तो संसद आवारा और बदचलन हो जाती है. मनोज झा ने कहा कि ये जो 10-20 साल की सरकार अपने आप को बादशाह समझ बैठते हैं. उनका इतिहास दो लाइन में सिमट जाता है. अब जगह-जगह सड़क पर हलचल शुरू हो गया है, बदलाव नजर आने लगा है क्योंकि जिंदा कॉम पांच साल इंतजार नहीं करती.

गोड्डाः झारखंड में चुनाव का माहौल है, ऐसे वक्त में सभी दल अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद मनोज झा गोड्डा से राजद प्रत्याशी संजय यादव के लिए चुनावी कैंपेन करने पहुंचे हैं. उन्होंने भाजपा पर मजाकिए अंदाज में तंज कसा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- साहिबगंज के बरहेट में पीएम मोदी की जनसभा, जानिए पीएम के दौरे को लेकर लोग क्यों हैं नाराज

खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी

मनोज झा ने गठबंधन की सरकार का मजाक उड़ाने वालों पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि, खिचड़ी सरकार-खिचड़ी सरकार कहते हैं ये लेकिन खिचड़ी सेहत के लिए अच्छी होती है. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार कई बार अधिनायकवादी चरित्र दिखाने लगती है. वहीं उन्होंने लोहिया के शब्दों को परोसते हुए कहा कि आज जो केंद्र सरकार का रवैया है, वह विपक्ष की कम संख्या बल के कारण है. लेकिन जब विपक्ष सदन में कमजोर होता है तो सड़क उसे मजबूती देने लगती है. सड़क अगर सुनसान हो जाए तो संसद आवारा और बदचलन हो जाती है. मनोज झा ने कहा कि ये जो 10-20 साल की सरकार अपने आप को बादशाह समझ बैठते हैं. उनका इतिहास दो लाइन में सिमट जाता है. अब जगह-जगह सड़क पर हलचल शुरू हो गया है, बदलाव नजर आने लगा है क्योंकि जिंदा कॉम पांच साल इंतजार नहीं करती.

Intro:झारखंड में वहुनव का माहौल है,ऐसे वक्त सभी दल अपने डालने तरीके से लोगो लुभाने के प्रयास कर रही है।ऐसे कुछ नेताओं का अंदाजे बयान सबसे जुदा जिसमे राजनीत तो है लेकिन शब्दो की शालीनता के साथ उनकी खूबसूरती भी दिखती है।ऐसा ही कुछ अंत अंदाज़ व तीखे तेवर राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा का देखने को मिला।



Body:मनोज झा गठबंधन के सरकारर का मजाक उड़ाने वालो पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि खिचड़ी सरकार- खिचड़ी सरकार कहते है ये सेहत के लिए अच्छा है।उन्होंने आरबीआई गवर्नर को कोट करते हुए कहा कि उनका ये बयान है देश की बेहतर अर्थव्यवस्था व लोकोनोमुख सरकार के लिए गठबंधन की सरकार अच्छी है।उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार कई बार अधिनायक वादी चरित्र दिखाने लगती है।
वही उन्होंने लोहिया के शब्दों को परोसते हुए कहा कि आज जो केंद्र सरकार का रवैया है वह बिपक्ष की कम संख्या बल के कारण है।लेकिन जब बिपक्ष सदन में कमजोर होता है तो सड़क उसे मजबूती देने लगती है।सड़क अगर सुनसान हो जाय तो संसद आवारा व बदचलन हो जाती है।ये जो 10-20 साल की सरकार अपने आप को बादशाह समझ बैठते है उनका इतिहास दो लाइन में सिमट जाता है।अब जगह जगह सड़क पर हलचल शुरू हो गया है,बदलाव नजर आने कग है।क्योंकि जिंदा कॉम पांच साल इंतज़ार नही करती।
bt-मनोज झा-राज्य सभा सदस्य,rjd


Conclusion:मनोज झा गोड्डा में चुनाव कैम्पेन करने राजद प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में आये है।गौरतलब हो गोड्डा विधान सभा ब्राह्मण बहुल अवादी क्षेत्र है।और यही कारण की गोड्डा को झारखंड के मिथिलांचल ख़्य जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.