गोड्डाः 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल के प्री क्वार्टर प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें बालिका वर्ग में हरियाणा, झारखंड के साथ कर्नाटक और छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. गोड्डा के गांधी मैदान में 29वीं सबजूनियर नेटबॉल नेशनल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में कई टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. अब सफल टीमों की निगाहें सेमीफाइनल पर है. गोड्डा के गांधी मैदान में 24 दिसंबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा.
बालिका वर्ग प्री क्वार्टर प्रतियोगिता के परिणाम
- हरियाणा ने वेस्ट बंगाल को 23-16 से हराया
- कर्नाटक ने मध्यप्रदेश को 36-20 से हराया
- झारखंड ने राजस्थान को 29-19 से हराया
- छत्तीसगढ़ ने असम को 30-25 से हराया
- केरला ने हिमाचल प्रदेश को 18-03 से हराया
- मणिपुर ने चंडीगढ़ को 26-15 से हराया
- तमिलनाडु ने ओडिशा को 26-04 से हराया
- पुंजान ने दिल्ली को 23-15 से हराया
बालक वर्ग प्री क्वार्टर प्रतियोगिता के परिणाम
- हरियाणा ने तमिलनाडु को 44-32 से हराया
- कर्नाटक ने पंजाब को 32-10 से हराया
- छत्तीसगढ़ से वेस्ट बंगाल को 28-27 से हराया
- तेलंगाना ने जम्मू कश्मीर को 26-23 से हराया
- उत्तरप्रदेश ने ओडिशा को 22-13 से हराया
- झारखंड ने गुजरात को 23-10 से हराया
- केरल ने महाराष्ट्र को 35-17 से हराया
- राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 36-28 से हराया
दो वर्ग की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगीः इधर, जो टीम वर्तमान में दौड़ में शामिल है उनकी उम्मीद बरकार है, वे आगे मेडल के लिए क्वार्टर फाइनल में दम दिखाएंगे. वहीं जो टीम दौड़ से बाहर हो गई है वो फास्ट फाइव में जोरआजमाइश करेंगी. गौरतलब हो कि आंध्र प्रदेश की टीम मेडल के दौड़ से बाहर हो गई है. अब उनकी उम्मीद फास्ट फाइव प्रतियोगिता पर टिकी है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बालक वर्ग की उम्मीद अब भी कायम है. टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है.
ये भी पढ़ें-
गोड्डा में नेशनल सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता 21 दिसंबर से, देशभर के 2000 खिलाड़ी दिखाएंगे दम