गोड्डा: जिले में आठ दिसंबर को भारत बंद के मद्देनजर सभी विपक्षी दल एकजुट होते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर पोड़ैयाहाट के विधायक और कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के लाए किसान विरोधी कानून के विरोध में पूरा जनमानस है.
प्रदीप यादव ने कहा कि यह कानून चंद कार्पोरेट घरानों के लिए बनाया गया है. यही कारण है कि पूरे देश के किसान में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध उबाल है. आठ दिसंबर को बंद अभूतपूर्व होगा. जिसमें किसान समेत विपक्षी दल और मजदूर यूनियन के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेंगे.
ये भी पढ़े- किसानों के 'भारत बंद' को रांची में मिला-जुला समर्थन, जानें किसानों ने क्या कहा
इस बैठक में सीपीआई के प्रदेश प्रतिनिधि के अरुण सहाय, झामुमो राजेश मंडल के अलावा मजदूर संगठनों से मनोज कुशवाहा आदि शामिल हुए. इसके साथ ही ये भी कहा कि आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रखी जाएंगी.