गोड्डा: झारखंड सरकार के पहले बजट पर पूर्व मंत्री और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए विधायक प्रदीप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पिछली रघुवर दास सरकार से इस बजट की तुलना करते हुए एक जनकल्याणकारी बजट बताया है.
प्रदीप यादव ने बजट की सभी बिंदुओं पर अपनी राय रखते हुए कहा कि भले ही यह बजट पिछली सरकार के 2019-20 के बजट जैसी प्रतीत हो रही हो, लेकिन गहराइयों में जाने के बाद दोनों में काफी अंतर है. उन्होंने कहा इस बजट में समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- हेमंत सरकार की पहली बजट में गोड्डा को तोहफा के रूप में मिला नर्सिंग कॉलेज, लोगों में खुशी का माहौल
प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सरकार ने बजट में झारखंड की जनता की मूल भावनाओं पर फोकस किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों की 50 हजार की ऋण माफी और बेरोजगारों को भत्ता के अलावा 100 यूनिट बिजली फ्री जैसी योजनाओं से आम जनता को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर इस बजट को धरातल पर उतारने में सरकार सफल हुई तो लक्ष्य के अनुरुप राज्य का तेजी से विकास होगा.