गोड्डा: जेवीएम नेता प्रदीप यादव पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे , जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. गोड्डा सांसद निशिकांत दूब पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनको जमानत भी बचाना मुश्किल हो जाएगा.
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल एक दूसर पर हमला बोलने से नहीं चुक रहे हैं. महागठबंधन के संभावित उम्मीदवार जेवीएम नेता प्रदीप यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जनता वर्तमान सांसद से सूद समेत वसूल करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे ने जिस तरह से10 सालों तक यहां की जनता को ठगने और धोखा देने का काम किया है वैसे में इसबार उनको जमानत बचा पाना मुश्किल है.
प्रदीप यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे चंद लोगों के सांसद बन कर रह गए हैं. साथ ही उन्होंने वर्तमान सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि गोड्डा का विकास अबतक कुछ नहीं हो पाया है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद देश और राज्य का विकास हो पाएगा.
चुनाव नजदीक है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रदीप यादव के इस चुनौती और भविष्यवाणी में कितना सच्चाई है ये लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा.