गोड्डाः जिले के पथरगामा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब बनाने की अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पथरगामा थाना क्षेत्र के सुंदर नदी के पास एक बागीचे में गोपनीय तरीके से एक अवैध शराब बनाने की भट्ठी चलाई जा रही थी. इसकी सूचना एसपी वाइ एस रमेश को मिली और फिर एसआई चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने मिनी ट्रक से लाखों रुपये का अवैध शराब किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मौके पर पुलिस को शराब बनाने की भट्ठी के अलावा, अर्ध निर्मित शराब और लगभग तीन क्विंटल जावा महुआ मिला जिसे नष्ट किया गया. शराब बनाने के अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं. वहीं, इस धंधे में लगे लोग मौके से फरार हो गए. बिहार की सीमा से सटे इन इलाकों में देसी शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है.
बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग इसके सेवन के लिए गोड्डा पहुंचते हैं. ऐसे में उत्पाद विभाग की ओर से कभी-कभार कार्रवाई भी होती है जो नाकाफी है. ये धंधा फल-फूल रहा है हांलाकि कोरोना काल में शहर से बाहर देहाती क्षेत्रो में आज भी ये धंधा चोरी छिपे चलता है.