गोड्डा: हथियार के बल पर लूट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Police Arrested Extortionist with Weapon in Godda). साथ ही इस घटना में शामिल अन्य फरार लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. दरअसल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil police station area) के सरोतिया पल के नजदीक बुढ़वा तरी गांव के कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस में की. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: गोड्डा में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, फोन पर रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला: पुलिस को पांडव साह ने सूचना दी कि कुछ लोग आपराधिक इरादे से जमावड़ा लगाए हुए हैं. ये लोग जमावड़ा लगा कर लोगों को डरा धमका कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट के साथ ही वह लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कुछ लोग मौके का फायद उठा कर फरार हो गए.
गिरफ्तार लोगों में अरमान कुमार और मिथुन कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से मौके पर लोडेड पिस्टल और एक तलवार बरामद किया गया है. पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है.