गोड्डा: शहर में हाल के दिनों में ठगी के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस के लिए ये गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है. बता दें कि गोड्डा कॉलेज मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान दुमका जिले के तालझारी थाना के चंदनपहाड़ी गांव के मो इमरान शाह के रूप में हुई है. इनके पास से ठगी का 26,380 रुपया नगद, 3 एंड्रॉइएड फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए. वहीं गिरफ्तार अपराधी ने कई साइबर ठगी के मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
वहीं, एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि लगातार मिल रही साइबर अपराध की सूचना को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. यह टीम एसडीपीओ अरविंद कुमार कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित कर पुलिस की जाल बिछाई गई थी. जिसमें युवक को गिरफ्तार करने पुलिस ने सफलता पाई. वहीं अपराधी से पूछताछ के बाद कई बड़े साइबर अपराध के खुलासे होने की संभावना जताई.
ये भी देखें- पाकुड़ में गहना घर गोली कांड को लेकर धरना प्रदर्शन, व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग
बता दें कि गोड्डा के सटे हुए जिले जामताड़ा में पहले ही साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो चुका है. वहीं, पुलिस ये भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार जामताड़ा गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं.