गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव ने संथाल परगना से गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर सीएम और केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में सवाल भी उठाया है कि एनएच से करोड़ों का राजस्व मिल रहा है इसके बाद भी उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है.
गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस के नेता प्रदीप यादव ने इससे पहले झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुलाकात कर संथाल परगना प्रमंडल में खस्ताहाल एनएच की मरम्मत को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने मरम्मत की मांग को लेकर पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि खस्ताहाल एनएच पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जबकि राजमार्ग से करोड़ों रुपए का टोल टैक्स मिल रहा है. अगर इन पैसों से सड़क की मरम्मत करा दी जाती तो इस पर आए दिन हादसे ना होते.
ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने एप बैन का किया समर्थन, अडानी पावर में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों पर भी उठाए सवाल
25 अगस्त को भीषण हादसे में 6 लोगों की हो गई थी मौत
इससे पहले 25 अगस्त को एनएच पर एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा है.