ETV Bharat / state

पोड़ैयाहाट विधायक ने एनएच की मरम्मत के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, पूछा- टैक्स के पैसे से मरम्मत क्यों नहीं कराते

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:33 PM IST

गोड्डा जिले में एनएच की खस्ता हालत को लेकर पोड़ैयाघाट विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि टैक्स के पैसे से सड़क की मरम्मत क्यों नहीं कराते. विधायक ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत कराने की भी मांग की.

podaiyaghat mla pradeep yadav
पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव

गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव ने संथाल परगना से गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर सीएम और केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में सवाल भी उठाया है कि एनएच से करोड़ों का राजस्व मिल रहा है इसके बाद भी उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है.

podaiyaghat mla wrote a letter to gadakari
पोड़ैयाहाट विधायक ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखा

गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस के नेता प्रदीप यादव ने इससे पहले झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुलाकात कर संथाल परगना प्रमंडल में खस्ताहाल एनएच की मरम्मत को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने मरम्मत की मांग को लेकर पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि खस्ताहाल एनएच पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जबकि राजमार्ग से करोड़ों रुपए का टोल टैक्स मिल रहा है. अगर इन पैसों से सड़क की मरम्मत करा दी जाती तो इस पर आए दिन हादसे ना होते.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने एप बैन का किया समर्थन, अडानी पावर में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों पर भी उठाए सवाल

25 अगस्त को भीषण हादसे में 6 लोगों की हो गई थी मौत

इससे पहले 25 अगस्त को एनएच पर एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा है.

गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव ने संथाल परगना से गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर सीएम और केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में सवाल भी उठाया है कि एनएच से करोड़ों का राजस्व मिल रहा है इसके बाद भी उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है.

podaiyaghat mla wrote a letter to gadakari
पोड़ैयाहाट विधायक ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखा

गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस के नेता प्रदीप यादव ने इससे पहले झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुलाकात कर संथाल परगना प्रमंडल में खस्ताहाल एनएच की मरम्मत को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने मरम्मत की मांग को लेकर पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि खस्ताहाल एनएच पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जबकि राजमार्ग से करोड़ों रुपए का टोल टैक्स मिल रहा है. अगर इन पैसों से सड़क की मरम्मत करा दी जाती तो इस पर आए दिन हादसे ना होते.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने एप बैन का किया समर्थन, अडानी पावर में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों पर भी उठाए सवाल

25 अगस्त को भीषण हादसे में 6 लोगों की हो गई थी मौत

इससे पहले 25 अगस्त को एनएच पर एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.