ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने 'खुशबू' फैलाने का वादा कर किया था शिलान्यास, अब तक शुरू नहीं हुआ निर्माण - increase income of farmers

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 2017 में जिले में दूसरे इत्र उत्पादन संस्थान का शिलान्यास किया था. जो अबतक धरातल पर नहीं उतारा गया. इस पर चुटकी लेते जेवीएम नेता प्रदीप यादव का कहना है कि बस ये दिखावे की योजना है.

शिलान्यास का शिलापट्ट
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 11:37 PM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के धमड़ी के पास देश का दूसरे इत्र उत्पादन संस्थान की शुरुआत की जानी थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका शिलान्यास भी कर दिया था. उन्होंने दावा किया था कि यहां आस पास फूलों की खेती की जाएगी, साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा. जिससे किसानों की आय में कई गुना इजाफा होगा.

दरअसल, देश का एक मात्र इत्र संस्थान कन्नौज में है. जिसके बाद गोड्डा जिले में ये दूसरा संस्थान कन्नौज के इत्र शोध संस्थान प्रसार केंद्र का शिलान्यास किया गया था. 7 नवंबर 2017 को बड़े तामझाम के साथ इसका शिलान्यास केंद्रीय लघु एवम कुटीर उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने किया गया था.

लेकिन सालभर से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद यहां सिवाय शिलापट्ट के और कुछ नहीं दिखता. स्थानीय लोग इसे हवा-हवाई घोषणा मानते हैं. वहीं, गोड्डा के जेवीम नेता प्रदीप यादव का कहना है कि बस ये दिखावे की योजना है.

शिलान्यास का शिलापट्ट

गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के धमड़ी के पास देश का दूसरे इत्र उत्पादन संस्थान की शुरुआत की जानी थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका शिलान्यास भी कर दिया था. उन्होंने दावा किया था कि यहां आस पास फूलों की खेती की जाएगी, साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा. जिससे किसानों की आय में कई गुना इजाफा होगा.

दरअसल, देश का एक मात्र इत्र संस्थान कन्नौज में है. जिसके बाद गोड्डा जिले में ये दूसरा संस्थान कन्नौज के इत्र शोध संस्थान प्रसार केंद्र का शिलान्यास किया गया था. 7 नवंबर 2017 को बड़े तामझाम के साथ इसका शिलान्यास केंद्रीय लघु एवम कुटीर उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने किया गया था.

लेकिन सालभर से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद यहां सिवाय शिलापट्ट के और कुछ नहीं दिखता. स्थानीय लोग इसे हवा-हवाई घोषणा मानते हैं. वहीं, गोड्डा के जेवीम नेता प्रदीप यादव का कहना है कि बस ये दिखावे की योजना है.

Intro: देश का दूसरा इत्र संस्थान खुसबू तो दूर अब बदबू भी नही दे रहा मंत्री गरीराज सिंह ने किया था शिलान्यासBody:देश का दूसरा इत्र संस्थान खुशबू तो दूर अब बदबू भी नही दे रहा,मंत्री गिरिराज सिंह ने किया था शिलान्यास

गोड्डा-जिले के मेहरमा प्रखंड के धमड़ी के समीप देश का दूसरा इत्र उत्पादन संस्थान की शुरुआत साल भर पहले की गई।दावा किया गया कि यहाँ आस पास फूलो की खेती की जाएगी।साथ जी किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा।जिससे किसानों की आय में कई गुना इजाफा होगा।
देश का एक मात्र इत्र संस्थान कन्नौज में है।ये दूसरा संस्थान कन्नौज के इत्र शोध संस्थान प्रसार केंद्र होगा।2017 में 7 नवंबर 2017 को बड़े टॉम झाम के साथ इसका शिलान्यास केंद्रीय लघु एवम कुटीर उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा किया गया।लेकिन साल भर ज्यादा ववत बिट जाने के बाद शिवाय शिला पट्ट के और कुछ नही दिखता।स्थानीय लोग इसे हवा हवाई घोषणा मानते है तो कुछ लोग कहते है कि इस इलाके की जमीन फूल के लिए उपयुक्त ही नही है।बावजूद अगर एक प्रयास सांसद निशिकान्त दुबे द्वारा हुई है तो वो धरातल पर दिखनी चाहिए।
वही गोड्डा के जवम नेता प्रदीप यादव कहते है बस ये दिखावे की योजना है यह खुशबू तो क्या बदबू भी नही आ रही है।बस शोभा की बस्तु होकर राह गयी है।
Bt-शत्रुघ्न सिंह-स्थनीय
Bt-प्रदीप यादव-jvm बिधायकConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.