गोड्डा: जिले में पुलिस की दिलेरी की तारीफ हो रही है. थाना प्रभारी ने खुद नदी में कूद कर काफी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित सुंदर नदी में एक लड़के को मौत डूबने से हो गयी. युवक की पहचान रौतारा निवासी बिनय कुमार झा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक नहाने सुंदर नदी गए थे. इसी दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Godda News: 'अवैध वसूली के धंधे में हिस्सेदार बनो नहीं तो गोली मार देंगे', गोड्डा में मुखिया पति की दबंगई
थाना प्रभारी अरुण कुमार ने दिखाया साहस: हालांकि, इस दौरान पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार का फिर एक साहसिक और मानवीय चेहरा सामने आया, जब सूचना के बाद वे दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने खुद ही नदी में कूद कर युवक को साथी पुलिस कर्मी की मदद से बाहर निकाला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. युवक की मौत हो चुकी थी. युवक अपने दोस्तों संग गोड्डा जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर नदी में स्नान करने आया था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पहले भी किए जा चुके हैं सम्मानित: गौरतलब है कि पथरगामा थाना प्रभारी को सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो के लिए पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है. पिछले साल अरुण कुमार ने अपने जवानों के साथ मिल कर एक व्यक्ति के शव को खुद ही श्मशान तक पहुंचाया था. तब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहना के साथ पुलिस विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था. अब एक बार फिर वे अपने सराहनीय प्रयास के लिए लोगो के बीच चर्चा में हैं. सभी लोग थाना प्रभारी अरुण कुमार की भूमिका की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.