ETV Bharat / state

गोड्डा में ठेकेदार से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार, बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी - Jharkhand news

गोड्डा पुलिस ने ठेकेदार से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस इसके अन्य दो साथी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

One arrested in Godda for demanding extortion
One arrested in Godda for demanding extortion
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:09 PM IST

गोड्डा: पुलिस ने एक ठेकेदार से पांच लाख रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया निवासी ओम प्रकाश गुप्ता से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी 27 मार्च को मांगी गई थी. जिसकी सूचना ललमटिया थाना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद में महिला से दिनदहाड़े छिनतई, बाइक सवार अपरधियों ने घटना को दिया अंजाम

गोड्डा पुलिस ने ठेकेदार से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में डकैता से नुरुल अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि उनके रंगदारी मांगी थी. नुरुल ने बताया कि रंगदारी मांगने के लिए उसने फर्जी आईडी वाले सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा उसने ये भी स्वीकार किया कि उनके साथ दो और लोग रंगदारी मांगने में शामिल थे जो फिलहाल फरार हैं.

देखें वीडियो

पुलिस नुरुल की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की है और उसकी निशानदेही के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में ललमटिया और आस पास के इलाकों में ऐसी रंगदारी मांगने की गतिविधि बढ़ गयी है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से इस तरह के वारदात पर विराम लगेगा.

गोड्डा: पुलिस ने एक ठेकेदार से पांच लाख रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया निवासी ओम प्रकाश गुप्ता से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी 27 मार्च को मांगी गई थी. जिसकी सूचना ललमटिया थाना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद में महिला से दिनदहाड़े छिनतई, बाइक सवार अपरधियों ने घटना को दिया अंजाम

गोड्डा पुलिस ने ठेकेदार से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में डकैता से नुरुल अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि उनके रंगदारी मांगी थी. नुरुल ने बताया कि रंगदारी मांगने के लिए उसने फर्जी आईडी वाले सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा उसने ये भी स्वीकार किया कि उनके साथ दो और लोग रंगदारी मांगने में शामिल थे जो फिलहाल फरार हैं.

देखें वीडियो

पुलिस नुरुल की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की है और उसकी निशानदेही के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में ललमटिया और आस पास के इलाकों में ऐसी रंगदारी मांगने की गतिविधि बढ़ गयी है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से इस तरह के वारदात पर विराम लगेगा.

Last Updated : Apr 2, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.