गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में नेटबॉल खिलाड़ियों ने अनूठे अंदाज में नए साल का आगाज और पुराने साल को अलविदा कहा. देर शाम से ही लोग नये साल का जश्न मनाने पहुंचने लगे थे. इस दौरान गोड्डा के गांधी मैदान में जिले भर के नेटबॉल खिलाड़ी जुटे और साल 2020 की विदाई और 2021 का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मैदान को रंगोली से सजाया.
ये भी पढ़ें- नाना को खाना खिलाने गए थे बच्चे, पानी टंकी के मलबे में दबकर गई जान
इस मौके पर राष्ट्रीय नेटबॉल प्लेयर मोनालिसा और गुंजन झा मौजूद रहे. नए साल के शुभागमन तक खिलाड़ियों ने मौज मस्ती की. इस दौरान महिला खिलाड़ी मोनालिसा ने कहा कि 2020 की विदाई के साथ सारी तकलीफें विदा हो जाएं और नया साल सभी के जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें.