गोड्डा: जिले में लॉकडाउन के दौरान कोविड पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को खाने-पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए सांसद निशिकांत दुबे के निर्देश पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वैसे लोगों के बीच भोजन वितरण किया.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल में गोड्डा की ये जोड़ी जरूरतमंदों के लिए बनी मसीहा, सूचना मिलते ही ऐसे करती है मदद
लॉकडाउन के दौरान बाजार पूरी तरह से बंद है, जिसके कारण कोविड का इलाज कराने अस्पताल आए मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सांसद निशिकांत दुबे ने पहल करते हुए कार्यकर्ताओं को अस्पतालों में जाकर भोजन का पैकेट वितरण करने का निर्देश दिया. गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में जाकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया. इस कार्य के लिए निशिकांत दुबे ने गोड्डा मुख्यालय का कमान जिला अध्यक्ष राजीव मेहता और महगामा की कमान पार्टी महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे को सौंपा है.