गोड्डा: जिले के मोतिया आउट पोस्ट थाने भवन का एसपी वाईएस रमेश ने उद्घाटन किया है. अडाणी फाउंडेशन के सीएसआर फंड से इसका निर्माण हुआ है.
इस आउट पोस्ट का नोटिफिकेशन वर्ष 2019 को ही हो गया था, लेकिन फिलहाल ये निजी भवन में संचालित हो रहा था. मोतिया ओपी पोड़ैयाहाट थाना के अंतर्गत आता है. इस ओपी की शुरुआत अडानी पावर प्लांट की सुरक्षा के मद्देनजर की गई थी. इस ओपी का भवन भी अडाणी फाउंडेशन के सीएसआर फंड से बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- लातेहारः विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, डीसी ने ली बैठक
एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि ये भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. जहां एक थाने की सारी सुविधाएं होंगी. वहीं, आम आदमी जो अगर अपनी समस्या को लेकर यहां आएगा तो उनके लिए भी समुचित प्रबंध होगा. इन सबके साथ ही ये क्षेत्र अडाणी पावर प्लांट की वजह से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, ऐसे में सुरक्षा उपाय के लिए भी पुख्ता प्रबंध जरूरी हो जाता है. इस दौरान जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.