ETV Bharat / state

प्यार की होगी जीत या फिर हार जाएगी माशूका, प्रेमी के घर घंटों चला ड्रामा - गोड्डा न्यूज

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां प्रेमी ने नौकरी लगते ही प्रेमिका को शादी के लिए मना किया तो वो उसके घर पहुंच गई. घर में घंटों तक ड्रामा चलता रहा. लड़की का कहना है कि उसका आठ साल से प्रेम प्रसंग है और अब लड़का शादी से मना कर रहा है.

प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 2:09 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:49 AM IST

गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे दिन भर चलता रहा. जहां प्रेमिका प्रेमी के घर में घुसने के बाद निकलने को तैयार नहीं थी. वहीं प्रेमी की मां उसे बाहर निकालने के लिए घंटों पसीना बहाती रही.

शादी से इंकार
लड़की की माने तो उसका प्रेम संबंध एक युवक से पिछले आठ सालों से चल रहा था. इस दौरान लड़के ने लड़की से साथ शादी का भी वादा किया, हाल ही में युवक की नौकरी सेना में हो गई. लड़की के अनुसार इस दौरान 80000 रुपए की मदद भी की. लेकिन नौकरी जॉइन करने के बाद लड़का अपने वायदे से मुकरने लगा और अब शादी से भी इंकार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- DSPMU छात्र संघ चुनाव: 4 सीटों पर आदिवासी छात्र संघ का कब्जा, चाय पिलाने वाले कर्मचारी ने दिया प्रमाण पत्र

प्रेमी फरार
लड़के की नीयत बदलते देख लड़की प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं रहने पर अड़ी है. दूसरी ओर लड़का मौके से फरार है. लड़की किसी भी कीमत पर शादी के बगैर जाने को तैयार नहीं है.

गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे दिन भर चलता रहा. जहां प्रेमिका प्रेमी के घर में घुसने के बाद निकलने को तैयार नहीं थी. वहीं प्रेमी की मां उसे बाहर निकालने के लिए घंटों पसीना बहाती रही.

शादी से इंकार
लड़की की माने तो उसका प्रेम संबंध एक युवक से पिछले आठ सालों से चल रहा था. इस दौरान लड़के ने लड़की से साथ शादी का भी वादा किया, हाल ही में युवक की नौकरी सेना में हो गई. लड़की के अनुसार इस दौरान 80000 रुपए की मदद भी की. लेकिन नौकरी जॉइन करने के बाद लड़का अपने वायदे से मुकरने लगा और अब शादी से भी इंकार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- DSPMU छात्र संघ चुनाव: 4 सीटों पर आदिवासी छात्र संघ का कब्जा, चाय पिलाने वाले कर्मचारी ने दिया प्रमाण पत्र

प्रेमी फरार
लड़के की नीयत बदलते देख लड़की प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं रहने पर अड़ी है. दूसरी ओर लड़का मौके से फरार है. लड़की किसी भी कीमत पर शादी के बगैर जाने को तैयार नहीं है.

Intro:पिछले आठ डालो सर चल रहा था प्यार,सेना मि नॉकरी मिलते ही सजड़ी किया इनकार।प्रेमिका पहुची प्रेमी के घर ।प्रेमिका को बाहर निकलने के लिए चलता रहा घंटो ड्रामाBody:गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे दिन भर चलता रहा।जहाँ प्रेमिका थी कि प्रेमी के घर मे घुसने के बाद मिकलने को तैयार नही थी।वही प्रेमी की माँ उसे बाहर निकालने के लिए घंटो पसीना बहाती रही
दर लड़की की माने तो उसका प्रेम संबंध एक युवक से पिछले आठ सालों से चल रहा थ।इस दौरान लड़के ने लड़की से साथ नाइन मरने के वादे के साथ शादी का भी वादा किया।लेकिन इसी दौरान हाल ही में युवक की नॉकरी सेना में हो गयी।लड़की के अनुसार इस दौरान 80000 रुपये की मदद भी की लेकिन नॉकरी जॉइन करने के बर्फ लड़का अपने वायदे से मुकरने लगा और अब शादी से भी इंकार कर रहा है।इसके साक्ष्य में लड़की ने लड़के संग के तस्वीरे भी दिखायी।
लड़के की नीयत बदलते देख लड़की पफेमि के घर पहुच गयी और वही रहने पर अड़ी है।दूसरी ओर लड़का मौके से फरार है।वही लड़की किसी भी कीमत पर शादी के बगैर जाने को तैयार नही है।ऐसे में अब ही ये सस्पेंस बरकरार है कि प्यार की होगी जीत या फिर हर जाएगी माशूका।
Bt-प्रेमिकाConclusion:Na
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.