गोड्डाः पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव अपने आवास पर पीसी के दौरान बताया कि भारत और चाइना के बीच हुए विवादों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप को आंतरिक साइबर सुरक्षा को देखते हुए पूर्ण रूपेण से बंद कर दिया है यह बिल्कुल सही फैसला है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं और जिस प्रकार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क परियोजना में भी सड़क निर्माण में लगे चीनी कंपनियों का ठेका रद्द है जिसका भी हम सब समर्थन करते है.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः बदहाल सड़कों को लेकर सांसद और विधायक आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए आरोप
विधायक ने कहा कि जिस प्रकार गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में चाइना के कंपनी सेफ्को-3 जो अरबों रुपए का ठेका कार्य कर रही है, जिसमें करीबन 95 चाइनीज इंजीनियर और सैकड़ों चाइनीज वर्कर काम कर रहे हैं. अगर इस काम को किसी भारतीय कंपनी को दिया जाता है, तो यहां के हजारों तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलता, लेकिन ऐसा न करके चाइना के कंपनी को ठेका दिया गया है, जबकि दूसरी ओर स्थानीय लोग बेरोजगार है, जिस पर भारत सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है