गोड्डा: झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी विलय के बिल्कुल पक्षधर नहीं है और कोई चाहेगा तो वे इसके विरोधी ही रहेंगे. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वे भाजपा में तो कतई नहीं जा सकते हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव के उस बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने झाविमो नेता के कांग्रेस में शामिल होने के मसले पर कहा था कि कांग्रेस महासमुद्र है, जिसमें नदी, नाला सबका स्वागत है.
प्रदीप यादव ने कहा वे झारखंड विकास मोर्चा के विलय के बिल्कुल विरोध में हैं. जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसी के साथ रहना चाहेंगे. वहीं, उन्होंने हेमंत मंत्रिमंडल में एक बर्थ झाविमो के मसले पर कहा कि उन्हें भी मीडिया में ये बात देखने के लिए मिली है, लेकिन ये हेमंत सोरेन का विशेषाधिकार है.
उन्होंने समान विचारधारा के कारण हेमंत सोरेन को बिना शर्त समर्थन दिया है. ऐसे में उन्हें देखना है कि किसे मंत्रिमंडल में लें, किसे नहीं लें. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में क्या होना है, आगे ये भगवान को ही पता है. जमीन के लोगों की औकात के बाहर की बात है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के उस बयान प्रदीप यादव ने जवाबी हमला किया है. प्रदीप यादव ने कहा कि जब व्यक्ति का ज्ञान बढ़ जाता है तब ऐसी बातें निकल आती हैं.