गोड्डा: प्रदीप यादव ने कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले गोड्डा को पहली बार समय पर धान का बीज मिला है. हालांकि सिर्फ एक सरना धान का बीज मिलने से काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि सरकार और कृषि विभाग से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें- ई-पास: अपनों के निशाने पर हेमंत सरकार, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बोला हमला
गोड्डा में समय पर बीज आपूर्ति झारखंड सरकार की ओर से किए जाने पर विधायक प्रदीप यादव ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले गोड्डा के लिए यह अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ एक क्वॉलिटी का सरना धान का ही बीज किसानों के लिए आया है. जबकि गोड्डा के किसान अन्य बीज स्वर्णा और हाइब्रिड धान के बीज की मांग कर रहे हैं.
कालाबाजारी न हो
विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा के पोड़ैयाहाट में बीज वितरण केंद्र की शुरुआत करते हुए कहा कि वो राज्य सरकार से बात कर ये पहल करेंगे कि गोड्डा में सरना धान बीज के अलावा अन्य धान के बीज की आपूर्ति भी हो.गोड्डा में कुल 2,000 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जाना है, जिसमें पहली खेप में 500 क्विंटल वितरण के लिए दिया गया है. वहीं, विधायक प्रदीप यादव ने किसानों से अपील की है कि वो धान के बीज को समय पर केंद्रों से ले जाएं. उन्होंने वितरण केंद्र संचालकों से कहा कि किसी भी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए.