गोड्डाः अभी कोरोना का कहर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई है कि जिले में अब डायरिया ने आतंक मचा रखा है. बारिश का मौसम आते ही मौसमी बीमारियों से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. गोड्डा के कई इलाकों में डायरिया से दर्जनों लोग बीमार हैं. वहीं एक बच्चे की मौत की भी खबर है. इधर चिकित्सको की टीम खास तौर पर पोड़ैयाहाट के डाडै गांव में लगातार कैंप कर रही है. वहीं कुछ लोगो को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत, सदर अस्पाल में सप्लाई हुई थी बाधित
गोड्डा का डाडे गांव डायरिया से काफी प्रभावित है. इस गांव में डायरिया से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं. वहीं काफी संख्या में गंभीर हालत वाले मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मेहरमा के भी कुछ गांव में उल्टी दस्त की शिकायत मिली है. इन इलाकों में स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों की टीम कैंप कर रही है.
बता दें कि बारिश के मौसम में इस तरह की बीमारी की आशंका बढ़ जाती है. जिसकी बड़ी वजह अशुद्ध पेयजल का सेवन करना होता है. इसके साथ बड़ी संख्या में वायरल फीवर के मरीज भी घर घर दिख रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा पानी को गर्म कर पीने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही तबीयत बिगड़ने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह से दवा लेने की अपील लोगों से की गई है.