गोड्डा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महगामा विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा में पिछले दिन ये बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया की बार करते हैं, लेकिन आज देश की पहचान रेप इन इंडिया की हो गई है. इसे लेकर संसद में खूब पक्ष और विपक्ष के बीच हो हंगामा हुआ. इसे लेकर सत्ता पक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है. लेकिन राहुल गांधी कह चुके हैं कि वे किसी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे. इस पूरे मामले पर भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये शर्मनाक और निंदनीय है.
'देश की संस्कृति का अपमान'
वहीं, महगामा विधानसभा की एक रैली काला डुमरिया में जेपी नड्डा ने कहा कि इसी विधानसभा में राहुल गांधी ने जो बयान दिया वो शर्मनाक और घृणित है. कोई भी व्यक्ति महिला के लिए ऐसा नहीं बोल सकता है. ये देश की संस्कृति का अपमान है.
ये भी पढ़ें- पंचायत का तुगलकी फरमान, खौलते पानी में डायन बताकर चार महिलाओं का डाल दिया था हाथ, देखें VIDEO
'ऐसे शब्द जुबान पर आना दुर्भाग्यपूर्ण'
जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे शब्द जुबान पर आना दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना कुछ होने के बाद भी राहुल गांधी कहते हैं कि वे किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे. ये हेकड़ी कांग्रेस के बड़े नेता की है. जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे लोगों को लोकतंत्र में वोट के जरिए चोट देकर आराम दे देना चाहिए.