गोड्डा: सोमवार को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोड्डा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने शहर के ब्लॉक मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी.
जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो झारखंड में कार्यकर्ता को नेता बनाने के लिए नहीं, बल्कि झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने धारा 370 हटाने, सिटिजन अमेंडमेंड बिल और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर कानून बनाने को बीजेपी के बड़ी उपलब्धि बताया.
इसे भी पढ़ें:- बोकारो: नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तीन लोग एक बैंक बनाकर इधर का पैसा उधर कर रहे थे, क्योंकि जम्मू कश्मीर भ्रष्टाचार से जुड़ा विधान लागू नहीं होता था, लेकिन धारा 370 हटने के बाद अब सभी पर कार्रवाई शुरु हो गई है. उन्होंने कहा कि पहली बार झारखंड में रघुवर दास ने मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा किया. जनसभा के दौरान मौके पर सांसद रामकृपाल यादव के अलावा गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महगामा के बीजेपी उम्मीदवार मौजूद रहे.