ETV Bharat / state

जेएनवी महगामा के छात्र अमन की मौत मामले की सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप, मौत के रहस्य को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर - झारखंड न्यूज

गोड्डा के महगामा स्थित नवोदय विद्यालय के नौंवी कक्षा के छात्र अमन की मौत विद्यालय के बाथरूम में गिरने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई (JNV Mahagama Student Aman Was Murdered) थी. पुलिस की जांच में यह तथ्य बाहर निकल कर आया है. विद्यालय के दो सीनियर छात्रों की पिटाई से अमन की मौत हुई थी.

JNV Mahagama Student Aman Was Murdered
SDPO SS Tiwari Giving Information
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:20 PM IST

गोड्डा: जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में छात्र अमन की मौत मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र अमन की मौत दुर्घटना नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. दो नाबालिग स्कूल के सीनियर की पिटाई से अमन की मौत हुई (Student Aman Died Due To Beating) थी. बताते चलें कि गोड्डा के महगामा स्थित नवोदय विद्यालय में पहली जनवरी को नौंवी कक्षा के छात्र अमन की मौत हुई थी.

ये भी पढे़ं-जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

विद्यालय के सीनियर छात्रों की पिटाई से हुई थी अमन की मौतः पुलिस के अनुसार अमन की मौत दुर्घटना नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. हत्या करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी विद्यालय के 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र हैं. अब तक बताया गया था कि अमन की मौत एक घटना थी. जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया था कि बाथरूम में अमन गिर गया था और उसके सिर में चोट आई थी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत (Aman Died After Falling In School Bathroom)हो गई

परिजनों के संदेह पर घटना की जांच में हुआ मामले का खुलासाः घटना को लेकर परिजन संदेह व्यक्त कर रहे थे. इसके बाद एसपी नाथू सिंह मीणा ने एसडीपीओ एसएस तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा. इस जांच में विद्यालय के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले (CCTV Footage Investigation) गए. इसके बाद जो कहानी आयी वो चौंकाने वाली थी.दरअसल, नए साल के स्वागत को लेकर छात्र टीवी पर एमपी हॉल में कार्यक्रम देख रहे थे. इसी दौरान विवाद हुआ था.

अमन शराब पी कर मचा रहा था शोरः अमन ने खूब सारी शराब पी रखी थी और हॉस्टल के पीछे हंगामा कर रहा था. इसके बाद उसे दो सीनियर (दोनों नाबालिग) समझाने गए, लेकिन अमन नहीं माना. इसके बाद दोनों लड़कों ने अमन की जमकर पिटाई कर दी और फिर अमन के शरीर पर बाल्टी से पानी डाल दिया और फिर उसे बाल्टी से पीट दिया. इसके बाद अमन की स्थिति बिगड़ गई. घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक को सूचना दी गई. इसके बाद एंबुलेंस मंगाकर अमन को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर (Student Aman Died Due To Beating)दिया.

नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर सवालः हालांकि अमन की पिटाई के बाद हुई मौत ने जिले के प्रतिष्ठित संस्थान नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए हैं. मसलन विद्यालय में शराब कहां से आयी और इतनी मारपीट हुई और प्रबंधन और शिक्षकों को कैसे इसकी भनक नहीं मिली. ये सारी बातें चिंता का विषय है.

गोड्डा: जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में छात्र अमन की मौत मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र अमन की मौत दुर्घटना नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. दो नाबालिग स्कूल के सीनियर की पिटाई से अमन की मौत हुई (Student Aman Died Due To Beating) थी. बताते चलें कि गोड्डा के महगामा स्थित नवोदय विद्यालय में पहली जनवरी को नौंवी कक्षा के छात्र अमन की मौत हुई थी.

ये भी पढे़ं-जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

विद्यालय के सीनियर छात्रों की पिटाई से हुई थी अमन की मौतः पुलिस के अनुसार अमन की मौत दुर्घटना नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. हत्या करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी विद्यालय के 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र हैं. अब तक बताया गया था कि अमन की मौत एक घटना थी. जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया था कि बाथरूम में अमन गिर गया था और उसके सिर में चोट आई थी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत (Aman Died After Falling In School Bathroom)हो गई

परिजनों के संदेह पर घटना की जांच में हुआ मामले का खुलासाः घटना को लेकर परिजन संदेह व्यक्त कर रहे थे. इसके बाद एसपी नाथू सिंह मीणा ने एसडीपीओ एसएस तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा. इस जांच में विद्यालय के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले (CCTV Footage Investigation) गए. इसके बाद जो कहानी आयी वो चौंकाने वाली थी.दरअसल, नए साल के स्वागत को लेकर छात्र टीवी पर एमपी हॉल में कार्यक्रम देख रहे थे. इसी दौरान विवाद हुआ था.

अमन शराब पी कर मचा रहा था शोरः अमन ने खूब सारी शराब पी रखी थी और हॉस्टल के पीछे हंगामा कर रहा था. इसके बाद उसे दो सीनियर (दोनों नाबालिग) समझाने गए, लेकिन अमन नहीं माना. इसके बाद दोनों लड़कों ने अमन की जमकर पिटाई कर दी और फिर अमन के शरीर पर बाल्टी से पानी डाल दिया और फिर उसे बाल्टी से पीट दिया. इसके बाद अमन की स्थिति बिगड़ गई. घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक को सूचना दी गई. इसके बाद एंबुलेंस मंगाकर अमन को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर (Student Aman Died Due To Beating)दिया.

नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर सवालः हालांकि अमन की पिटाई के बाद हुई मौत ने जिले के प्रतिष्ठित संस्थान नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए हैं. मसलन विद्यालय में शराब कहां से आयी और इतनी मारपीट हुई और प्रबंधन और शिक्षकों को कैसे इसकी भनक नहीं मिली. ये सारी बातें चिंता का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.