गोड्डाः जिला नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने चौक से गुजर रहे बोलेरो से 66 पेटी अवैध शराब जब्त की है. बोलेरो में ऊपर फलों की पेट्टियां रखी थी. शक के आधार पर जांच की गई तो फलों के नीचे पूरे 66 पेटी शराब रखे पाये गए. सभी शराब में मेड इन हरियाणा लिखा हुआ है.
बोलेरो मालिक राजीव भगत की पहचान कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि ये सारी शराब की पेट्टियां बिहार भेजी जा रही थी. बिहार में शराब पूरी तरह बंद है जबकि झारखंड में इस पर कोई रोक टोक नहीं है. गोड्डा के बिहार से सटे होने के कारण शराब की पेट्टियां बिहार भेजी जाती हैं.
ये भी पढे़ं- बेटी से ज्यादा होशियार थी पड़ोस की लड़की, प्यार में अंधे पिता ने उठाया खौफनाक कदम
बिहार में शराब बंदी के कारण दोगुने दाम पर बिहार में शराब बेचा जाता है, जिससे इस तरह के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को ज्यादा मुनाफा मिल रहा है, साथ ही शराब में मिलावट भी हो रही है, जिससे आम लोगों के जान को भी खतरा बना हुआ है.