गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के नाथगोड़ा गांव में महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान सूरजी पहाड़िन के रूप में हुई है. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. जिसकी उम्र 32 वर्ष थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मृतका की मां के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी. इसके बाद पुलिस अनुसंधान में जो मामला सामने आया वो चौकाने वाला था. जिसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पति निकला. पुलिस की सख्ती के बाद मृतका के पति सुरेश पहाड़िया ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने हत्या की वजह आपसी लड़ाई को बताया. उसने कहा कि घरेलू लड़ाई झगड़े अक्सर होते रहते थे. इसी से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शव की पहचान छुपाने के लिए उसे पत्थर से उसे कूच दिया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस घटना की पूरी कहानी से पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पर्दा उठा दिया है. जिससे पुलिस राहत महसस कर रही है. गोड्डा जिले का सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ इलाका है. यहां पर आए दिन छोटे मोटे पारिवारिक विवाद में जघन्य हत्या जैसे अपराध होते हैं. जिसमें कई लोग जेल की सलाखों में ताउम्र सजा काटने को मजबूर हैं. गौरतलब हो कि यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का है. लेकिन छोटे मोटे विवाद में हिंसा और पलायन इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है. जिसके लिए सोशल पुलिसिंग भी होती रहती है, बावजूद इसे लोगो को जागरूक करने के लिए पर्याप्त नहीं कहा जा सकता.