ETV Bharat / state

बेडरूम में पत्नी को दोस्त की बाहों में देख आग बबूला हुआ पति, सिर धड़ से कर दिया अलग - गोड्डा पुलिस

गोड्डा जिले के ललमटिया थाना के महुआडीह में दो अप्रैल को सिर कटा अज्ञात शव मिलने के मामले का महगामा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 6:49 PM IST

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना के महुआडीह में दो अप्रैल को सिर कटा हुआ एक अज्ञात शव मिला था. जिसका खुलासा महगामा पुलिस ने कर दिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

अवैध संबंध में हत्या
इस पूरी वारदात में जो बात चौकाने वाले सामने आए हैं उनमें हत्यारे ने जो कहानी बयां की वो पति-पत्नी और वो पर आधारित है. इस पूरी घटना के जिम्मेवार शख्स ताला बाबू सोरेन ने पुलिस के पास अपनी संलिप्तता बयान में कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसके ही दोस्त मनोज मड़ैया का अवैध संबंध था.

सिर धड़ से किया अलग
उसने बताया कि एक दिन उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसे वो बर्दाशत नहीं कर पाया. उसने आवेश में मनोज मड़ैया की काट कर हत्या दी और उसे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: भाई ने दो साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

महगामा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
इस पूरे मामले में महगामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये मामला अवैध संबंध का है. इस हत्या की गुत्थी की सुलझ गई है.

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना के महुआडीह में दो अप्रैल को सिर कटा हुआ एक अज्ञात शव मिला था. जिसका खुलासा महगामा पुलिस ने कर दिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

अवैध संबंध में हत्या
इस पूरी वारदात में जो बात चौकाने वाले सामने आए हैं उनमें हत्यारे ने जो कहानी बयां की वो पति-पत्नी और वो पर आधारित है. इस पूरी घटना के जिम्मेवार शख्स ताला बाबू सोरेन ने पुलिस के पास अपनी संलिप्तता बयान में कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसके ही दोस्त मनोज मड़ैया का अवैध संबंध था.

सिर धड़ से किया अलग
उसने बताया कि एक दिन उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसे वो बर्दाशत नहीं कर पाया. उसने आवेश में मनोज मड़ैया की काट कर हत्या दी और उसे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: भाई ने दो साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

महगामा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
इस पूरे मामले में महगामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये मामला अवैध संबंध का है. इस हत्या की गुत्थी की सुलझ गई है.

Intro:Sdpo ने किया हत्याकांड का खुलासाBody:पत्नी को दोस्त के साथ अपत्तिजनक हालात में देखा साहब तो रहा नही गया,और काट डाला
गोड्डा-जिले के ललमटिया थाना के महुआ डीह में 2 अप्रैल को सर काटा हुआ एक अज्ञात शव मिला था।जिसका खुलासा आखिर कर महगामा पुलिस ने कर दिया है
इस पूरी वारदात में जो बात चौकाने वाले सामने आए है उनमें हत्यारे ने जो कहानी बयां की वो पति पत्नी और वो पर केंद्रित है।इस पूरी घटना के जिम्मेवार ब्यक्ति ताला बाबू सोरेन ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि साहब मेरी पत्नी के साथ उनके ही दोस्त मनोज मड़ैया के साथ नाजायज संबंध था।ये उन्हें पहले से भी आभास था ।लेकिन एक दिन मैंने अपनी आंखों से दोनों को आपत्तिजनक हालात में देखा तो उन्हें वर्दाश्त नही हुआ और उसने आवेश में मनोज मड़ैया की काट कर हत्या दी और उसे फेक दिया।
इस पूरे मामले में महगामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये मामला अवैध संबंध का है।और इस हत्या की गुत्थी की सुलझ जाने से पुलिस राहत महशुस कर रही है।
Bt-बीरेंद्र कुमार-sdpo-महगामाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.