ETV Bharat / state

गोड्डा में स्वास्थ्य कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, जिले में 7 एक्टिव मामले

झारखंड राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, गोड्डा जिले में भी संख्या बढ़ रही है. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Health worker found corona positive in Godda
गोड्डा में मिला स्वास्थ्य कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:27 PM IST

गोड्डा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इस बार जो मरीज मिला है वो स्वास्थ विभाग में कार्यरत कर्मी है. शहर में बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए हर सिविल सर्जन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है. इधर मरीज के घर को सील कर दिया गया है. वहीं, आस-पास की गली को भी सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: RU और यूनाइटेड इंश्योरेंस के बीच दुर्घटना बीमा करार, मिलेगी ढाई लाख तक की सहायता

गोड्डा शहर में मिल रहे नए मामले को देखते हुए चुनौती और बढ़ गई है. गोड्डा शहर में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिले में अब तक कुल 15 मरीज सामने आए हैं. जिनमें 8 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 7 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज कोविड केयर हॉस्पिटल सिकटिया में कराया जा रहा है. इधर, स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से विभाग में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इधर, सिविल सर्जन ने इसे लेकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने, साफ-सफाई और भीड़ भाड़ से बचने को सलाह दी है. वहीं, उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने भी लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें और बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें.

गोड्डा में लगातार आ रहे मामले

जिले में 3 जुलाई को गोड्डा-रामगढ़ रोड स्थित वन विभाग के कर्मियों के सरकारी आवासीय कॉलोनी में एक कर्मी का रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद कॉलोनी को सील कर दिया गया था. वहीं, 2 जुलाई को भी जिले में एक मामले की पुष्टि हुई थी. गोड्डा में 23 जून को कोरोना के सात नए मरीज मिले थे. सभी मरीजों को सिकटिया के कोविड केयर अस्पताल में शिफ्ट कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. वहीं, गोड्डा जिले में पहला मामला 1 मई को सामने आया था. मरीज पोड़ैयाहाट प्रखंड के एक गांव का रहने वाला था. वहीं, 20 मई को गोड्डा में इकलौते मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन हो गया था. लेकिन इसके बाद फिर से जिले में मामले आने शुरू हो गए.

गोड्डा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इस बार जो मरीज मिला है वो स्वास्थ विभाग में कार्यरत कर्मी है. शहर में बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए हर सिविल सर्जन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है. इधर मरीज के घर को सील कर दिया गया है. वहीं, आस-पास की गली को भी सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: RU और यूनाइटेड इंश्योरेंस के बीच दुर्घटना बीमा करार, मिलेगी ढाई लाख तक की सहायता

गोड्डा शहर में मिल रहे नए मामले को देखते हुए चुनौती और बढ़ गई है. गोड्डा शहर में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिले में अब तक कुल 15 मरीज सामने आए हैं. जिनमें 8 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 7 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज कोविड केयर हॉस्पिटल सिकटिया में कराया जा रहा है. इधर, स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से विभाग में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इधर, सिविल सर्जन ने इसे लेकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने, साफ-सफाई और भीड़ भाड़ से बचने को सलाह दी है. वहीं, उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने भी लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें और बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें.

गोड्डा में लगातार आ रहे मामले

जिले में 3 जुलाई को गोड्डा-रामगढ़ रोड स्थित वन विभाग के कर्मियों के सरकारी आवासीय कॉलोनी में एक कर्मी का रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद कॉलोनी को सील कर दिया गया था. वहीं, 2 जुलाई को भी जिले में एक मामले की पुष्टि हुई थी. गोड्डा में 23 जून को कोरोना के सात नए मरीज मिले थे. सभी मरीजों को सिकटिया के कोविड केयर अस्पताल में शिफ्ट कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. वहीं, गोड्डा जिले में पहला मामला 1 मई को सामने आया था. मरीज पोड़ैयाहाट प्रखंड के एक गांव का रहने वाला था. वहीं, 20 मई को गोड्डा में इकलौते मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन हो गया था. लेकिन इसके बाद फिर से जिले में मामले आने शुरू हो गए.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.