गोड्डाः जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आयी है. घटना के वक्त महिला पहाड़ की ओर घास काटने गयी थी. इसी दौरान घटना घटी. इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
और पढ़ें- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति
घास काटने गई थी महिला
जानकारी के मुताबिक महिला पिछले शुक्रवार को घास काटने के लिए पहाड़ की ओर गयी था, जहां पांच लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके चीखने-चिल्लाने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना में पांच लोगों को महिला ने आरोपी बनाया है. महिला की उम्र 23 वर्ष है. इस पूरे मामले की पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.
गोड्डा में एक दिन पहले ही साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बड़ी वारदात हुई है. ऐसे में ये एक दूसरा मामला सामने आया, जिससे पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है. वहीं इस पूरे मामले पर ललमटिया थाना प्रभारी ललित पांडेय ने बताया कि उनके थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिसिया तफ्तीश आरम्भ कर दी गयी है.