गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में साल के पहले दिन हुए महिला प्रधान चंपा चौड़े हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर ली है. इनके पास घटना में शामिल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.
तीन साल पहले हुई थी मारपीट
जानकारी के मुताबिक ये बात सामने आई है कि कैलाश सोरेन उर्फ टुइंया प्रधान और चंपा चौड़े के बीच तीन साल पहले मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें गिरफ्तार आरोपी पर 4000 का जुर्माना लगा था. वहीं एक माह पहले भी महिला प्रधान चंपा चौड़े के साथ कहासुनी हुई थी. इसी कारण एक जनवरी की रात को बरामदा पर सोई चंपा चौड़े की गला रेतकर हत्या कर दी.
इसे भी पढे़ं-बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर हमला, कहा- हेमंत राज में लॉ एंड ऑर्डर फेल
पांच दिन में पुलिस ने किया मामले का खुलासा
वहीं इस घटना में एक और जो बात सामने आई है कि मृतक के सौतेले बेटे के साथ प्रधान पद को लेकर भी विवाद चल रहा था. मृतक का सौतेला पुत्र और आरोपी कैलाश सोरेन रिश्ते में ममेरे भाई हैं. घटना में शामिल हथियार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह पुलिस ने इस बहुचर्चित घटना के उद्भेदन महज पांच दिन में ही कर दिया.