गोड्डाः जिला के सुंदरपहाड़ी में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आम जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान लोगों को सबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे रूलर की तरह रूल करने के उद्देश्य से नहीं काम करने आये हैं और हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं. गोड्डा उनका 21वां जिला है, अब तक 7000 किमी की दूरी तय कर चुके हैं और आम जन से संवाद कर उन्हें जानने का प्रयास करते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल ने छात्रों और आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से किया संवाद, बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर दिया जोर
राज्यपाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया और केंद्र की योजनाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोड्डा में 5 हजार लोगों को घर दिया जाना हो या फिर हर घर नल योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी और सार्थक सोच का नतीजा बताया. वहीं महिलाओं को गैस चूल्हा हो या आधारभूत संरचना के सड़क का विकास इसे केंद्र की बड़ी देन बताया. हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की योजनाओं की तो खुल कर प्रशंसा की लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र कम ही मौकों पर आया.
इसके साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई स्टॉल लगाए गए. जिसका राज्यपाल ने निरीक्षण किया और लभुकों को चेक प्रदान किया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के साथ राज्यपाल ने तस्वीर भी खिंचवायी. इस दौरान गोड्डा जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये गए. मंच से महामहिम राज्यपाल सीपी सीपी राधाकृष्णन के अंग्रेजी संवाद का उपायुक्त जीशान कमर द्वारा हिंदी अनुवाद किया गया. इस दौरान घंटी आधारित कस्तूरबा शिक्षकों ने मानदेय निर्धारित करने के साथ ही दिशा कमिटी के राजेश कुमार झा ने गोड्डा कॉलेज में लॉ के साथ ही वाणिज्य की पढ़ाई की शुरुआत करने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.