ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर प्रेमिका के चाचा की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार - Godda news

गोड्डा पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार है. इसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसका विरोध किया तो पीट-पीटकर सुनील मंडल की हत्या कर दी.

Godda police
प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर प्रेमिका के चाचा को पीट पीटकर किया हत्या
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:34 PM IST

गोड्डाः गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा कॉलेज के पास सुनील मंडल का शव मिला. इसके साथ ही दुमका रामगढ़ सड़क किनारे अनिल मंडल गंभीर रूप से घायल मिला. नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तो प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः Bomb Attack in Godda: सड़क किनारे फटा बम, बाल-बाल बचा शख्स

गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि सुनील मंडल ने अपनी भतीजी को एक युवक के साथ घूमते देखा तो विरोध किया और युवक को एक-दो थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद युवक अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के पास पहुंचा और सुनील मंडल को बुलाया और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, अनिल को गंभीर रूप से घायल कर रोड किनारे फेंक दिया. उन्होंने कहा कि अनिल को गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने कहा कि अनिल का बयान लिया गया. इसके बाद मामला सामने आया. अनिल ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार महतो को बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार महतो सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल है. चार लोगों को जेल और दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना में इस्तेमाल किया गया लाठी, बाइक और 7 मोबाइल भी बरामद किया है.

गोड्डाः गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा कॉलेज के पास सुनील मंडल का शव मिला. इसके साथ ही दुमका रामगढ़ सड़क किनारे अनिल मंडल गंभीर रूप से घायल मिला. नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तो प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः Bomb Attack in Godda: सड़क किनारे फटा बम, बाल-बाल बचा शख्स

गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि सुनील मंडल ने अपनी भतीजी को एक युवक के साथ घूमते देखा तो विरोध किया और युवक को एक-दो थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद युवक अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के पास पहुंचा और सुनील मंडल को बुलाया और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, अनिल को गंभीर रूप से घायल कर रोड किनारे फेंक दिया. उन्होंने कहा कि अनिल को गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने कहा कि अनिल का बयान लिया गया. इसके बाद मामला सामने आया. अनिल ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार महतो को बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार महतो सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल है. चार लोगों को जेल और दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना में इस्तेमाल किया गया लाठी, बाइक और 7 मोबाइल भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.