गोड्डा: राजाभिटा थाना पुलिस ने दुषकर्म मामले में फरार एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Godda Police arrested Rape and assault accused). राजाभिटा थाना पुलिस ने साहिबगंज के बरहेट पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है.
पिछले दिनों गोड्डा के राजाभिटा थाना इलाके में एक युवती के साथ मारपीट के बाद दुष्कर्म और लूट की वारदात हुई थी. जिसके बाद युवती ने इस मामले को राजाभिटा थाने में दर्ज करवाया. केस दर्ज होते ही इस मामले को एसपी ने तुरंत संज्ञान में लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संजय मुर्मू साहिबगंज के बरहेट थाना इलाके में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने साहिबगंज पुलिस की मदद से छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
राजाभिटा थाना प्रभारी दानियाल सांगा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई है और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.