गोड्डा: जिले से सटे बिहार के भागलपुर और बांका जिला में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लगातार इजाफा हुआ है. इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है. इस दौरान एसपी ने बिहार की सीमा से लगने वाले चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों से आवाजाही से संबंधित जानकारी ली.
और पढे़- धनबादः पैसे चुकाएं, होटल में क्वॉरेंटाइन में रहें, प्रशासन ने शुरू की कवायद
एसपी ने किया निरीक्षण
सुरक्षा को लेकर गोड्डा पुलिस कप्तान वाई. एस. रमेश ने सीमावर्ती थाना बसंतराय और हनवारा के निरीक्षण के अलावा बिहार की सीमा से लगने वाले चेक पोस्ट सनोर और उरकुसिया का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों से लोगों की आवाजाही से संबंधित जानकारी ली और कहा कि जो भी व्यक्ति अनावश्यक सड़क पर आता है उस पर अंकुश लगाए. इसे लेकर उपायुक्त से भी अलग से बात करने की बात कही. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि होम क्वॉरेंटाइन में गए लोग खुलेआम घूमते हैं. जो घातक हो सकता है. ऐसे इसे लेकर चौकीदार को विशेष तौर नजर रखने को कहा.