ETV Bharat / state

बिहार चुनाव के मद्देनजर गोड्डा पुलिस मुस्तैद, अवैध शराब की तस्करी और अपराधियों पर नजर - गोड्डा जिला पुलिस

बिहार चुनाव के मद्देनजर गोड्डा जिले से लगने वाले बिहार के बांका और भागलपुर जिले के 70 किमी सीमा पर खास निगरानी रखी जा रही है. पुलिस मुख्य रूप से दो चीजों पर फोकस कर रही है. एक तो वैसे चिन्हित अपराधी जो दोनों राज्यों में वांटेड हैं उस पर नजर रखेगी. दूसरा शराब के धंधे के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है.

Godda police alert in view of Bihar elections
एसपी वाई एस रमेश
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:08 AM IST

गोड्डा: बिहार चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस चौकन्नी हो गयी है. जिले से लगने वाले बिहार के बांका और भागलपुर जिले के 70 किमी सीमा पर खास तौर पर निगेहबानी हो रही है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. गोड्डा जिले की 70 किमी की बिहार के बांका और भागलपुर जिले से मिलती है, जहां कई विधानसभा में प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोडरमा के चंचला धाम में मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की होती है पूजा, दुर्गम रास्ते और पहाड़ों को पार कर पहुंचते हैं भक्त

सीमावर्ती इलाकों से किसी तरह की चुनाव में गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार और झारखंड की सीमा से लगने वाले क्षेत्र के पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की भी आपस में मीटिंग कई दौर की हो चुकी है. इसी के मद्देनजर खास कर उन चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसमें मुख्य रूप से गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर खटनाई में, महगामा-एकचारी मार्ग पर दिग्घी के अलावा हनवरा पुल जैसे जगहों पर हर आने जाने वालों पर खास नजर होगी. इसके अलावा पोड़ैयाहाट और मेहरमा थाना क्षेत्र की सीमा बिहार से लगती है, वहां भी विशेष चौकसी रहेगी.

इन इलाकों में चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों के जिले की पुलिस मुख्य रूप से दो चीजों पर फोकस कर काम कर रही है. एक तो वैसे चिन्हित अपराधी जो दोनों राज्यो में वांटेड हैं उस पर नजर रखी जा रही है. उनकी गिरफ्तारी और धर पकड़ पर विशेष ध्यान देगी, साथ ही अवैध असलहा इधर से उधर लेन देन न हो इसका भी ध्यान रखेगी.

वहीं, दूसरी जो बड़ी बात है, वो यह है कि इन सीमावर्ती होटलों और दुकानो में अवैध शराब का धंधा खूब चलता है और फिर चुनाव में इसकी मांग बढ़ जाती है. ऐसे में गोड्डा पुलिस जिले के उत्पाद विभाग के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी अभियान लगातार चला रही है. जिसमें कुछ हद तक कामयाबी के साथ कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. ऐसे में बिहार चुनाव के मद्देनजर एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि गोड्डा पुलिस हर वो उपाय कर रही है, जिससे चुनाव में गतिरोध जैसे कोई हालात उनके सीमावर्ती क्षेत्र से न हो.

गोड्डा: बिहार चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस चौकन्नी हो गयी है. जिले से लगने वाले बिहार के बांका और भागलपुर जिले के 70 किमी सीमा पर खास तौर पर निगेहबानी हो रही है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. गोड्डा जिले की 70 किमी की बिहार के बांका और भागलपुर जिले से मिलती है, जहां कई विधानसभा में प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोडरमा के चंचला धाम में मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की होती है पूजा, दुर्गम रास्ते और पहाड़ों को पार कर पहुंचते हैं भक्त

सीमावर्ती इलाकों से किसी तरह की चुनाव में गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार और झारखंड की सीमा से लगने वाले क्षेत्र के पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की भी आपस में मीटिंग कई दौर की हो चुकी है. इसी के मद्देनजर खास कर उन चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसमें मुख्य रूप से गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर खटनाई में, महगामा-एकचारी मार्ग पर दिग्घी के अलावा हनवरा पुल जैसे जगहों पर हर आने जाने वालों पर खास नजर होगी. इसके अलावा पोड़ैयाहाट और मेहरमा थाना क्षेत्र की सीमा बिहार से लगती है, वहां भी विशेष चौकसी रहेगी.

इन इलाकों में चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों के जिले की पुलिस मुख्य रूप से दो चीजों पर फोकस कर काम कर रही है. एक तो वैसे चिन्हित अपराधी जो दोनों राज्यो में वांटेड हैं उस पर नजर रखी जा रही है. उनकी गिरफ्तारी और धर पकड़ पर विशेष ध्यान देगी, साथ ही अवैध असलहा इधर से उधर लेन देन न हो इसका भी ध्यान रखेगी.

वहीं, दूसरी जो बड़ी बात है, वो यह है कि इन सीमावर्ती होटलों और दुकानो में अवैध शराब का धंधा खूब चलता है और फिर चुनाव में इसकी मांग बढ़ जाती है. ऐसे में गोड्डा पुलिस जिले के उत्पाद विभाग के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी अभियान लगातार चला रही है. जिसमें कुछ हद तक कामयाबी के साथ कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. ऐसे में बिहार चुनाव के मद्देनजर एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि गोड्डा पुलिस हर वो उपाय कर रही है, जिससे चुनाव में गतिरोध जैसे कोई हालात उनके सीमावर्ती क्षेत्र से न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.