ETV Bharat / state

नेटबॉल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोड्डा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जूनियर और सब-जूनियर स्पर्धा में लहराया जीत का परचम - गोड्डा न्यूज

गोड्डा के नेटबॉल खिलाड़ियों ने रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में (Netball State Level Competition In Ranchi)दम दिखाया है. टीम ने जूनियर और सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग का सभी खिताब अपने नाम किया है.

Netball State Level Competition In Ranchi
Netball State Level Competition In Ranchi
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:12 PM IST

गोड्डा: गोड्डा के नेटबॉल खिलाड़ियों (Godda Netball Players) का जलवा राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में कायम रहा. रांची के रातू में आयोजित राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग में गोड्डा की टीम पहले स्थान पर रही. गोड्डा नेटबॉल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है.


ये भी पढे़ं-ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन, टीम को मिला चौथा स्थान

अंडर 16 के फाइनल में रांची को 34-23 से हरायाः गोड्डा के बालकों ने अंडर 16 के फाइनल में रांची को 34-23 से हरा दिया. वहीं बालिका वर्ग में गुमला को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त देकर पहले स्थान पर रही. वहीं अंडर 19 में बालक वर्ग में गोड्डा ने रांची को 19-03 से और बालिका वर्ग में रांची को 23-03 से करारी शिकस्त दी. इस दौरान कोच के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, गुंजन झा और मैनेजर बेबी कुमारी साथ थीं.

अब नेशनल नेटबॉल स्पर्धा में दोनों टीमें करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्वः दोनों ही वर्गों की आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 28वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा और 28वीं सब जूनियर प्रतियोगिता कोलकाता में विजेता टीम के खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व (Godda Netball Players) करेंगे.

बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ीः चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में मोना, दीक्षा, स्वीटी, जूही, सोनम, जूली, अनीता, सुशीला, लक्ष्मी, कावेरी, तनु, निर्मला, श्वेता, बबीता, अमृता, शिवानी, बेबी, नैंसी, सोनी, तनु, दिव्यांशी, शिव तुलसी, वीणा शामिल हैं.

बालिका वर्ग में इन खिलाड़ियों का चयनः वहीं बालक वर्ग में नवीन, आशीष, कृष्णा, हेमंत, मुस्तफा, सित सावन, पुराण, सानू, एंड्रियास युवराज, सोनू, सूरज सामवेद, करण निगम, शिव, गौतम, भार्गव, दीपक, आशीष, प्रमोद, मनोज, अमन, इमामुल, प्रमोद, कार्तिक, सोनू शामिल हैं.

खिलाड़ियों के नहीं मिलती सरकारी मददः बताते चलें कि जिले के नेटबॉल खिलाड़ियों में ज्यादातर गरीब घर के बच्चे हैं. इन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिलती है. जिला प्रशासन ने भी कभी सुध नहीं ली. पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को रजत और कांस्य बालक और बालिका दोनों वर्ग में खिलाड़ियों ने दिलाया था. उस वक्त सरकार ने आश्वासन दिया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अब फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने के टीम हरियाणा और कोलकाता जाने वाली है.

गोड्डा: गोड्डा के नेटबॉल खिलाड़ियों (Godda Netball Players) का जलवा राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में कायम रहा. रांची के रातू में आयोजित राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग में गोड्डा की टीम पहले स्थान पर रही. गोड्डा नेटबॉल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है.


ये भी पढे़ं-ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन, टीम को मिला चौथा स्थान

अंडर 16 के फाइनल में रांची को 34-23 से हरायाः गोड्डा के बालकों ने अंडर 16 के फाइनल में रांची को 34-23 से हरा दिया. वहीं बालिका वर्ग में गुमला को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त देकर पहले स्थान पर रही. वहीं अंडर 19 में बालक वर्ग में गोड्डा ने रांची को 19-03 से और बालिका वर्ग में रांची को 23-03 से करारी शिकस्त दी. इस दौरान कोच के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, गुंजन झा और मैनेजर बेबी कुमारी साथ थीं.

अब नेशनल नेटबॉल स्पर्धा में दोनों टीमें करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्वः दोनों ही वर्गों की आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 28वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा और 28वीं सब जूनियर प्रतियोगिता कोलकाता में विजेता टीम के खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व (Godda Netball Players) करेंगे.

बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ीः चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में मोना, दीक्षा, स्वीटी, जूही, सोनम, जूली, अनीता, सुशीला, लक्ष्मी, कावेरी, तनु, निर्मला, श्वेता, बबीता, अमृता, शिवानी, बेबी, नैंसी, सोनी, तनु, दिव्यांशी, शिव तुलसी, वीणा शामिल हैं.

बालिका वर्ग में इन खिलाड़ियों का चयनः वहीं बालक वर्ग में नवीन, आशीष, कृष्णा, हेमंत, मुस्तफा, सित सावन, पुराण, सानू, एंड्रियास युवराज, सोनू, सूरज सामवेद, करण निगम, शिव, गौतम, भार्गव, दीपक, आशीष, प्रमोद, मनोज, अमन, इमामुल, प्रमोद, कार्तिक, सोनू शामिल हैं.

खिलाड़ियों के नहीं मिलती सरकारी मददः बताते चलें कि जिले के नेटबॉल खिलाड़ियों में ज्यादातर गरीब घर के बच्चे हैं. इन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिलती है. जिला प्रशासन ने भी कभी सुध नहीं ली. पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को रजत और कांस्य बालक और बालिका दोनों वर्ग में खिलाड़ियों ने दिलाया था. उस वक्त सरकार ने आश्वासन दिया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अब फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने के टीम हरियाणा और कोलकाता जाने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.