गोड्डा: जिले की अदालत ने 20 साल बाद एक मामले में राजद नेता और पूर्व विधायक को बरी कर दिया गया है. संजय यादव और उनके भाई जेडीयू एमएलसी मनोज यादव समेत 25 लोगों को बरी किया गया है.
25 लोग बरी
गोड्डा के चतुर्थ जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत ने राजद नेता और पूर्व विधायक संजय यादव और उनके भाई बिहार के विधानसभा परिषद सदस्य मनोज यादव समेत 25 लोगों को 20 साल पुराने मामले में बरी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- प्रज्ञा केंद्र संचालक रेल टिकट का चला रहा था अवैध धंधा, गिरफ्तार
18 दिसंबर 2000 का मामला
दरअसल, यह मामला 18 दिसंबर 2000 का है. उस बिना कारण मजमा लगाने और धारा-144 का उल्लंघन और हथियार के साथ प्रदर्शन करने का मामला था. इस मामले में अदालत से बरी होने के बाद पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार के दवाब में उन्हें फंसाया गया था. जबकि उस वक्त पुलिस प्रशासन ने उनके साथ आम लोग जो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे, उन्हें लाठी डंडों से पीटा गया था.