गोड्डा: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक चुनावी भाषण पर पूरे विपक्ष में बवाल मचा हुआ है. राहुल ने झारखंड के गोड्डा में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' में तब्दील हो चुका है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण की चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी बीते गुरुवार को गोड्डा पहुंचे थे. राहुल बलबड्डा स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे थे. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया था, लेकिन आज देश की पहचान 'रेप इन इंडिया' की हो गई है. देश में आए हर दिन अखबार में महिला के साथ रेप की खबर आते रहती है, चारों ओर महिलाओं के खिलाफ वारदात बढ़ती जा रही है. राहुल गांधी ने बीजेपी के एक और नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा भी खतरे में है. उत्तर प्रदेश के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं से ही बेटियों को बचाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वाः संवेदनहीन व्यवस्था की शिकार महिला ने बेटे को दिया जन्म, ईटीवी भारत की पहल के बाद हो सका इलाज
इस मुद्दे को लेकर गोड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि ये देश की संस्कृति का मामला है. किसी भी देश के लिए ऐसा बयान देना गलत है. उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वह भारत की संस्कृति को नहीं जानते हैं, इसलिए इस तरह के बयानबाजी करते हैं. इस तरह संवेदनशील मामलों पर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए. देश में जो भी मामले हुए हैं उनपर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. वहीं, महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं के बचाव में कहा कि ऐसा भी संभव है कि पहले केस रजिस्टर नहीं होता था, अब इन सभी मामलो को लेकर महिलाएं जागरुक हुई हैं और अपने ऊपर हुई हिंसा के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे हैं. वहीं उन्होंने रेप के दोषी बीजेपी विधायक के मसले पर कहा कि इस तरह के मामलों में दल को नहीं दोषी को देखना चाहिए और यह कानूनी मसला है.