ETV Bharat / state

गोड्डा: पेड़ से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - गोड्डा में युवती का शव

गोड्डा के देवदाड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा जंगल मे युवती का शव पेड़ से लटका मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

Girl dead body found
युवती का शव
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:21 PM IST

गोड्डा: देवदाड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा जंगल मे युवती का शव पेड़ से लटका मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. इसकी खबर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को महिलाएं जंगल की ओर सुअर चराने गयी तो पेड़ से लटका हुआ युवती का शव देख हैरान रह गयी. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने गांव वालों को दी. गांव वाले ने मौके पर पहुंच शव को शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पाई. युवती लगभग 20 वर्ष की लग रही है और उसके गले में गमछा बंधा हुआ है, जो पेड़ की टहनी से लटका हुआ है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती आस पास की गांव की नहीं है.

गोड्डा: देवदाड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा जंगल मे युवती का शव पेड़ से लटका मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. इसकी खबर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को महिलाएं जंगल की ओर सुअर चराने गयी तो पेड़ से लटका हुआ युवती का शव देख हैरान रह गयी. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने गांव वालों को दी. गांव वाले ने मौके पर पहुंच शव को शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पाई. युवती लगभग 20 वर्ष की लग रही है और उसके गले में गमछा बंधा हुआ है, जो पेड़ की टहनी से लटका हुआ है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती आस पास की गांव की नहीं है.

Intro:गोड्डा के देवदाड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा जंगल मे युवती का शव पेड़ से लटका मिला जो क्षेत्र में सनसनी की तरह क्षेत्र में फैल गयी।घटना को वजह आत्महत्या या हत्या पुलिसिया तफ्तीश से ही होगा साफ,नही हो सकी है शव की शिनाख्तBody:गोड्डा जिले के देवदाड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा पूर्वी टोला में में पलाश के पेड़ से लटका हुआ एक युवती का शव मिला।इसकी खबर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गयी।शव का शिनाख्त करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।
दरअसल दिन ।के महिलाएं जंगल की ओर सुअर चराने गयी तो पेड़ से लटका हुआ युवती का शव देख हतप्रभ रह गयी।बाद में वो भागे भागे गाओ आई जहा उन्होंने इस बात की जानकारी अपने गांव वालो को दी।और फिर गांव वाले ने मौके पर पहुच शव को शिनाख्त करने के8 भरसक कोशिश की लेकिन युवती की पहचान नही हो पाई।युवती लगभग 20 वर्ष की लग रही है ।और उसके गले गमछा बंधा हुआ है जो पेड़ की टहनी से लटका हुआ है।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती आस पास की गांव की नही है।वही आशंका जताई कि ये लड़की कहि दूसरे जगह से आई अथवा लाई गई है।कुछ लोग इसे आत्महत्या तो कुछ इसे हत्या की कड़ी से जोड़ रहे है।हलाकि ये सब कुछ का खुलासा युवती की सिनकबत के बाद ही हो पायेगा।
Bt-ग्रामीण
Bt-ग्राम प्रधानConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.