गोड्डा: देवदाड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा जंगल मे युवती का शव पेड़ से लटका मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. इसकी खबर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, बुधवार को महिलाएं जंगल की ओर सुअर चराने गयी तो पेड़ से लटका हुआ युवती का शव देख हैरान रह गयी. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने गांव वालों को दी. गांव वाले ने मौके पर पहुंच शव को शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पाई. युवती लगभग 20 वर्ष की लग रही है और उसके गले में गमछा बंधा हुआ है, जो पेड़ की टहनी से लटका हुआ है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवती आस पास की गांव की नहीं है.