गोड्डा: जिले में महगामा थाना क्षेत्र के राबियाडीह में लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य जमा हुए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, नौकरी मिलते ही पति करना चाहता है दूसरी शादी
हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, विस्फोटक और बम बनाने का समान बरामद किया गया है. गिरफ्तार चारों अपराधियों में एक शार्प शूटर दीक्षित मिश्रा शामिल है, जो दस साल से जेल में बंद था और हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था. उसके खिलाफ गोड्डा के कई थानों के अलावा बिहार के भागलपुर जिले में भी कई मामले दर्ज हैं. दीक्षित समुकित्ता सीमानपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों का बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिलों में आतंक रहा है.