ETV Bharat / state

गोड्डा : कई फुटपाथ दुकानों में लगी आग, टला बड़ा हादसा - गोड्डा न्यूज

गोड्डा के कारगिल चौक के पास फुटपाथ की दुकानों आग लग गयी. जिससे चौक पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद काफी मशक्कच के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने के बाद का दृश्य.
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 4:02 AM IST

गोड्डा: जिले में कारगिल चौक के पास फुटपाथ की दुकानों आग लग गयी. जिससे चौक पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने के बाद का दृश्य.

जानकारी के अनुसार वहां मौजूद लिट्टी दुकान से ये आग फैली. पहले उसके ठेले में आग लगी, जो धीरे-धीरे फुटपाथ के कई दुकानों में फैलती चली गई. जिसे देखकर आस-पास के सभी दुकानदार असहज हो गए. फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने के बाद उसकी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाया गया.

इधर, लोगों की मानें तो अगर समय से अग्निशमन विभाग के वाहन नहीं आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था. इस आगलगी के बाद स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आग बुझाने में मदद की.

गोड्डा: जिले में कारगिल चौक के पास फुटपाथ की दुकानों आग लग गयी. जिससे चौक पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने के बाद का दृश्य.

जानकारी के अनुसार वहां मौजूद लिट्टी दुकान से ये आग फैली. पहले उसके ठेले में आग लगी, जो धीरे-धीरे फुटपाथ के कई दुकानों में फैलती चली गई. जिसे देखकर आस-पास के सभी दुकानदार असहज हो गए. फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने के बाद उसकी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाया गया.

इधर, लोगों की मानें तो अगर समय से अग्निशमन विभाग के वाहन नहीं आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था. इस आगलगी के बाद स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आग बुझाने में मदद की.

Intro:गोड्डा कारगिल चौक के समीप फुटपाथ दुकान में ,मची अफरा तफरी बड़ा हादसा टला


Body:गोड्डा में कारगिल व्होवक क़वे समीप बाल उद्यान जे समनर फुटपाथ पर लगी दुकान में आग लग गयी।इसके चौक पर ऑफर तफरी मच गई।इसके बाद किसी ने अगन8शमन वाहन को सूचना दी और फिर आग पर काबू पाया गया।
डर असल आग लगने की जो वजह सामने आई है वो ये है कि आव लिट्टी दुकान से फैली।पहले कह7द उनके ठेले में आग लगी।चुकी फुटपाथ पर काफी सटे कई फूंकने थी सो आग तेजी से फैलने लगी।आग को तेजी से फैलते देख आस पास के सभी दुकानदार असहज हो गए।फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने के बाद उसकी गाड़ी मौके पर पहुची और आग को काबू में पाया गया।लोगो की माने तो अगर समय से वाहन नही आती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।आस पास दर्ज़नो दुकान को छाती फुव्ह सकती थी।इस कार्य मद स्थानीय लोगो ने महत्वपूर्ण भूमक्क निभाई और आग को बुझाने में मदद की।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.