ETV Bharat / state

गोड्डाः महिला और दुकानदार में हुई नोकझोंक, झगड़ा छुड़ाने के बजाए नारंगी लूटते रहे लोग - सब्जी मंडी

गोड्डा में मंगलवार को शहर के बीचों बीच मेला मैदान के पास एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां लोगों में नारंगी लूट की होड़ मची थी. लेकिन इस भीड़ से निकली एक महिला ने जो कहानी सुनाई वो मानवता को शर्मसार करने वाली थी.

जानकारी देती पीड़ित महिला
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 11:43 PM IST

गोड्डा: मंगलवार को शहर के बीचों बीच मेला मैदान के पास एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां लोगों में नारंगी लूट की होड़ मची थी. लेकिन इस भीड़ से निकली एक महिला ने जो कहानी सुनाई वो मानवता को शर्मसार करने वाली थी.

जानकारी देती पीड़ित महिला
undefined


दरअसल, इन दिनों शहर में सड़क किनारे ढेर लगाकर व्यापारी बड़ी संख्या में नारंगी, अनार बेचते हैं. मंजू मुर्मू नाम की महिला साथ में दो साल का बच्चा लिए नारंगी खरीद रही थी. इसी दौरान महिला के साथ मौजूद बालक ने एक नारंगी उठा लिया. इस पर दुकानदार गुस्से में आकर महिला से बहस करने लगा. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई की दुकानदार ने महिला को पटक दिया.


इस झगड़े को देख वहां मौजूद लोग झगड़ा छुड़ाने के बजाए नारंगी लूटने में लग गए. घटना के बाद महिला के परिजन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

गोड्डा: मंगलवार को शहर के बीचों बीच मेला मैदान के पास एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां लोगों में नारंगी लूट की होड़ मची थी. लेकिन इस भीड़ से निकली एक महिला ने जो कहानी सुनाई वो मानवता को शर्मसार करने वाली थी.

जानकारी देती पीड़ित महिला
undefined


दरअसल, इन दिनों शहर में सड़क किनारे ढेर लगाकर व्यापारी बड़ी संख्या में नारंगी, अनार बेचते हैं. मंजू मुर्मू नाम की महिला साथ में दो साल का बच्चा लिए नारंगी खरीद रही थी. इसी दौरान महिला के साथ मौजूद बालक ने एक नारंगी उठा लिया. इस पर दुकानदार गुस्से में आकर महिला से बहस करने लगा. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई की दुकानदार ने महिला को पटक दिया.


इस झगड़े को देख वहां मौजूद लोग झगड़ा छुड़ाने के बजाए नारंगी लूटने में लग गए. घटना के बाद महिला के परिजन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

Intro:आदिवासी महिला की मदद करने के बजाय नारंगी लूट में लग लग गए लोग,नज़ारा कुछ ऐसा


Body:गोड्डा शहर के बीचों बीच मेला मेला मैदान के समीप एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जहा लोगो मे नारंगी लूट को होड़ मची थी।शुरुआत में मज़ज्र समझ से बाहर था कि आखिर ये हो क्या रहा था।हर कोई नारंगी को जहा जिस हाल में थे झोला,बोरा जो भी मिला भरने में लग गए थे। लेकिन भीड़ से एक महिला ने बाहर निकल कर जो कहानी सुनाई व्व मानवीयता को शर्मिंदा करने वाली थी।डर असल सड़क किनारे नारंगी का ढेर लगाकर व्यापारी बड़ी सङ्ख्या में हाल के दिनों नारंगी ,अनार आदि बेच रहे है।इसी क्रम मंजू मुर्मू गॉड में दो साल का नॉनिहल लिए नारंगी खरीद रहा था इसी दौरान mSum बालक ने एक नारंगी उठा लिया इस पर दुकानदार गुस्से में आकर कह बैठा बच्चा सम्हाल लीजिये।तो महिला ने कहा कि वो अगर खायेगा तो उसकी कोमत चुका देगा इसी बात को ले कुछ कह सुनी हुई।फिर क्या था महिला के अनुसार दुकानदार ने गुस्से में उसे पटक दिया।फिर हो हंगामा शुरू हो गया।भीड़ देख दुकानदार दुबक गए और लोगो मौका ताड नारंगी की लूट शुरू कर दी ये तमाशा सिविल सर्जन कार्यालय समक्ष काफी देर चला। महिला के परिजन ने पुलिस को सूचना दी फिर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुची और तब जाकर मामला शांत हुआ।इस दौरान सड़क पर जाम के हालात बने रहे। bt-मंजू मुर्मू पीड़ित महिला


Conclusion:जहाँ लोगो की महिला की मदद के लिए आगे आना चाहिएवहां लोग नारंगी लूट में लगे रहे।जो मानवीय मूल्यों को गिरावट की।पराकाष्ठा थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.