गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के सुड़नी गांव में भीषण आग लगी. इस अगलगी में करीब 30 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए. जिन घरों में आग लगी थी, उनमें से कुछ घरों में शादी होने वाली थी, लेकिन इस अगलगी ने सारे अरमान जला दिए.
ये भी पढ़ें-धनबादः चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
समय से नहीं पहुंचा दमकल विभाग
गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के सुड़नी गांव में भीषण आग लगी. इस अगलगी में करीब 30 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गया. हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि चूल्हे से आग फैली है. घटना के बाद अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अग्निशमन विभाग घटना स्थल पर समय से नहीं पहुंची. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर दमकल की गाड़ी समय से आती तो शायद नुकसान कम होता.
पीड़ित को मिला सहयोग का आश्वासन
घटना से तबाही मची कुछ घरों में बारात आनी थी, लेकिन इस अगलगी में घर में रखे शादी के सारे समान जलकर राख हो गए. ऐसे में समस्या यह है कि आखिर कैसे शादी समारोह संपन्न होगा. पीड़ित परिवारों ने अपेक्षित सहयोग की मांग की है. इधर, पीड़ित परिवारों से मिलकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.