गोड्डाःजिले के ललमटिया स्थित डकैता मिशन अस्पताल में डॉ मैरी मानव सेवा की मिशाल प्रस्तुत कर रही है. वे 24 घंटे सेवा दे रहीं हैं. अस्पताल में वह अकेली डॉक्टर हैं. अस्पताल में 50 प्रतिशत बेड कोविड पॉजिटिव के लिए आरक्षित है. गोड्डा के ललमटिया स्थित डकैता मिशन अस्पताल में डॉ मैरी सुदूर क्षेत्र में कोविड काल में लोगों के लिए भगवान का रूप बनी हुईं हैं.
यह भी पढ़ेंः डायन बिसाही के खिलाफ पुलिस अब उठाएगी सख्त कदम, ओझा-गुनी और पाहन से भराया जाएगा बॉन्ड
उनके सेवा भाव के सभी कायल हैं. जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित मिशन अस्पताल में डॉ मैरी अकेले 24 घंटे सेवा दे रहीं हैं. इस हॉस्पिटल में 25 पैरा मेडिकल स्टाफ हैं और अस्पताल में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीज के लिए सुरक्षित हैं.
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने दिया धन्यवाद
सरकारी आदेश के बाद इस अस्पताल में 40 बेड कोविड पॉजिटिव मरीजों को आवंटित किए जा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार यहां पर कोविड के मरीज आ चुके हैं और 25 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके है, लेकिन इसमें जो सबसे बड़ी बात है कि इनका इलाज डॉ मैरी अकेले जी जान लगाकर दिन रात करती हैं.
वे कहती है कि ये गंभीर घड़ी हैं ऐसे में उनसे जो बन पा रहा है मैं कर रही हूं. उन्होंने कहा कि ये मेरा कर्तव्य है और फिर मुझे ईश्वर ने इसी काम के लिए भेजा है.
वहीं महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अस्पताल जाकर चिकित्सक का धन्यवाद करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो भी जरूरी होगा वे हमेशा मदद करेंगे. इसके साथ विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य व भाप मशीन आदि उपलब्ध कराईं.