गोड्डाः शहर ब्लॉक क्वार्टर में एक चिकित्सक का शव मिलने की घटना सामने आई है. मृतक की पहचान विजय कृष्ण श्रीवास्तव के रूप में की गई. शव से काफी बदबू आ रही थी. वे गोड्डा जेल में संविदा पर पदस्थापित थे. मृतक की पत्नी ने कहा सात माह से वेतन न मिलने से आर्थिक तंगी में परिवार था.
गोड्डा के ब्लॉक मैदान स्थित सरकारी क्वार्टर में चिकित्सक डॉ विजय कृष्ण श्रीवास्तव की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. जानकारी के मुताबिक वे गोड्डा जेल में संविदा के आधार पर पदस्थापित थे.
उनकी नियुक्ति डीएमएफटी के तहत हुई थी. जानकारी के मुताबिक चिकत्सक क्वार्टर में अकेले ही रहते थे और उनकी पत्नी गोड्डा से 15 किमी दूर बिहार के पंजवारा में नर्स के रूप में निजी नर्सिंग होम में काम करती थी.
स्थानीय लोगों ने कमरे से बदबू की शिकायत के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर कमरा अंदर से बंद मिला. फिर पुलिस ने बाहर से अंदर झांका तो चिकित्सक मृत अवस्था में बेड पर लेटा था.
यह भी पढ़ेंः रांची: बैंक के साथ हुआ फर्जीवाड़ा, शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई प्राथमिकी
इसके बाद शव को बाहर निकाला गया. इधर चिकत्सक की पत्नी ने बताया कि चिकित्सक को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला था इस कारण वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
काफी लोगो का बकाया भी हो गया और इसे लेकर घर में तनाव भी होता रहता था. चिकित्सक बिहार के पटना के रहने वाले थे. शव को देखकर लगता है कि मौत हुये दो तीन दिन हो गई थी. इस कारण शव से काफी बदबू आ रही थी. गोड्डा नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रह रही है कि मौत की असल वजह क्या है.