ETV Bharat / state

कांग्रेस कोटे से दीपिका पांडेय बन सकती हैं मंत्री, जोरों पर चर्चा - विधायक दीपिका पांडेय सिंह

झारखंड की हेमंत सरकार का आगामी विस्तार शुक्रवार को संभावित है. ऐसे में झामुमो और कांग्रेस से हेमंत मंत्रिमंडल का चेहरा कौन होगा इस बात को लेकर लोगों मे खूब चर्चा है. कांग्रेस की ओर से जिस नाम का सबसे अधिक चर्चा है वो है दीपिका पांडेय सिंह. कांग्रेस की इस चाल से एक साथ अगड़ा-पिछड़ा के साथ महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी हो जाएगा.

mla Deepika Pandey singh
दीपिका पांडेय
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 3:22 PM IST

गोड्डा: हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस का शेष चेहरा कौन होगा इस पर माथापच्ची खूब हो रही है, लेकिन कांग्रेस की ओर से जिस नाम का सबसे अधिक चर्चा है वो है दीपिका पांडेय सिंह. कांग्रेस की इस चाल से एक साथ अगड़ा- पिछड़ा के साथ महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी हो जाएगा.

देखिए पूरी खबर

झारखंड की हेमंत सरकार का आगामी विस्तार होना है. ऐसे में झामुमो और कांग्रेस से हेमंत मंत्रिमंडल का चेहरा कौन होगा इस बात को लेकर लोगों मे खूब चर्चा है. वैसे तो झामुमो से दिग्गज के नामों की चर्चा है, लेकिन कांग्रेस कोटे से दो तरह की चर्चा है. एक कि 4-1 के आधार कांग्रेस को 4 मंत्री पद मिलने है, जिनमें दो लोग अल्पसंख्यक समुदाय से आलमगीर आलम और आदिवासी समुदाय से रामेश्वर उरांव मंत्री बने हैं. वहीं, शेष दो पद के लिए बन्ना गुप्ता का नाम शामिल है, जो पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं. ये पिछड़ा वर्ग से आते हैं.

कांग्रेस में जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा है वो है गोड्डा के महगामा विधानसभा से पहली बार चुनकर आई दीपिका पांडेय सिंह. दीपिका के मंत्रिमंडल में शामिल होने से एक साथ तीन काम होंगे. पहला की दीपिका के शामिल होने से महिला को प्रतिनिधित्व मिल जाएगा. वहीं, वे ब्राह्मण परिवार से हैं उनकी शादी कुर्मी जाति में हुई जो पिछड़ा वर्ग से है. हलांकि, अब तक कोई इस विस्तार पर से राज नहीं उठा रहा है, लेकिन चर्चा खूब हो रही है.

ये भी पढ़ें: नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध, चमत्कार मानकर लोग कर रहें पूजा-पाठ, बना जांच का विषय

दीपिका पांडेय सिंह बताती है कि उन्हें कांग्रेस जो भी जिम्मेदारी देगी वो स्वीकार्य होगा. पहले ही टिकट देकर एक कार्यकर्ता पर पार्टी ने बहुत एहसान किया है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट काफी कुछ बयान कर रहे थे. जो बता रहे थे कि वे हेमंत कैबिनेट की संभावित मंत्री होंगी.

गोड्डा: हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस का शेष चेहरा कौन होगा इस पर माथापच्ची खूब हो रही है, लेकिन कांग्रेस की ओर से जिस नाम का सबसे अधिक चर्चा है वो है दीपिका पांडेय सिंह. कांग्रेस की इस चाल से एक साथ अगड़ा- पिछड़ा के साथ महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी हो जाएगा.

देखिए पूरी खबर

झारखंड की हेमंत सरकार का आगामी विस्तार होना है. ऐसे में झामुमो और कांग्रेस से हेमंत मंत्रिमंडल का चेहरा कौन होगा इस बात को लेकर लोगों मे खूब चर्चा है. वैसे तो झामुमो से दिग्गज के नामों की चर्चा है, लेकिन कांग्रेस कोटे से दो तरह की चर्चा है. एक कि 4-1 के आधार कांग्रेस को 4 मंत्री पद मिलने है, जिनमें दो लोग अल्पसंख्यक समुदाय से आलमगीर आलम और आदिवासी समुदाय से रामेश्वर उरांव मंत्री बने हैं. वहीं, शेष दो पद के लिए बन्ना गुप्ता का नाम शामिल है, जो पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं. ये पिछड़ा वर्ग से आते हैं.

कांग्रेस में जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा है वो है गोड्डा के महगामा विधानसभा से पहली बार चुनकर आई दीपिका पांडेय सिंह. दीपिका के मंत्रिमंडल में शामिल होने से एक साथ तीन काम होंगे. पहला की दीपिका के शामिल होने से महिला को प्रतिनिधित्व मिल जाएगा. वहीं, वे ब्राह्मण परिवार से हैं उनकी शादी कुर्मी जाति में हुई जो पिछड़ा वर्ग से है. हलांकि, अब तक कोई इस विस्तार पर से राज नहीं उठा रहा है, लेकिन चर्चा खूब हो रही है.

ये भी पढ़ें: नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध, चमत्कार मानकर लोग कर रहें पूजा-पाठ, बना जांच का विषय

दीपिका पांडेय सिंह बताती है कि उन्हें कांग्रेस जो भी जिम्मेदारी देगी वो स्वीकार्य होगा. पहले ही टिकट देकर एक कार्यकर्ता पर पार्टी ने बहुत एहसान किया है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट काफी कुछ बयान कर रहे थे. जो बता रहे थे कि वे हेमंत कैबिनेट की संभावित मंत्री होंगी.

Intro:हेमंत मंत्रिमंडल में कॉंग्रेस का शेष चेहरा कौन होगा इस पर माथापच्ची खूब हो रही है।लेकिन कॉंग्रेस किनोर से जिस नाम का सबसे अधिक चर्चा है वो ही दीपिका पांडेय सिंह की जिससे एक साथ अंगडा- पिछड़ा के साथ महिला का प्रतिनिधित्व भी साध जायेगाBody:झारखण्ड की हेमंत सरकार का आगामी विस्तार शुक्रवार को संभावित है।ऐसे में झामुमो व कांग्रेस से हेमंत मंत्रिमंडल का चेहरा कौन होगा इस बात को लेकर लोगो मे खूब चर्चा है
वैसे तो झांमुमो से को दिग्गज के नामो की चर्चा है।लेकिन कांग्रेस कोटे से दो तरह की चर्चा है।एक कि 4-1 के आधार कांग्रेस को 4 मंत्री पद मिलने है।जिनमे दो लोग अल्पसंख्यक समुदाय से आलमगीर आलम व आदिवासी समुदाय से रामेश्वर उरांव मंत्री बने है।वही शेष दो पैड के लिए जमसगेदपुर (प) से जीत कर आये बनना गुप्ता का नाम शामिल है।जो पूर्व में भी मंत्रिपरिषद में रह चुके है।ये पिछड़ा वर्ग से आते है।
लेकिन एक जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा है वो है गोड्डा के महगामा विधान सभा से पहली बार चुनकर आयी दीपिका पांडेय सिंह का है।इसके मंत्रिमंडल में शामिल होने से एक साथ तीन काम होंगे।पहला की दीपिका के शामिल होने से महिला को प्रतिनिधित्व हो जाएगा।वही वे ब्राह्मण परिवार से है वही उनकी शादी कुर्मी जाती में हुई जो पिछड़ा वर्ग से है।हलाकि अब तक कोई इस विस्तार पर से राज नही उठा रहा है।लेकिन चर्चा खूब हो रही है।
दीपिका पांडेय सिंह बताती है कि उन्हें कांग्रेस जो भी जिम्मेदारी देगी वो स्वीकार्य होगा।पहले ही टिकट देकर एक कार्यकर्ता की पार्टी ने बहुत एहसान किया है।लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट काफी कुछ बयान कर रहे थे।जो बता रहे थे कि वे हेमंत कैबिनेट की संभावित मंत्री होंगे।हलाकि इससे पर्दा अंतिम सूची मंत्रिमंडल का आने के बाद ही होगा।
Bt-दीपिका पांडेय सिंहConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.