गोड्डा: 11 जनवरी से गायब जिला निवासी मेडिकल छात्रा का शव जब रांची से पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोग छात्रा के हत्यारे को फांसी दो के नारे लगा रहे थे. वहीं, विधायक अमित मंडल ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
छात्रा के शव को अंतिम दर्शन के लिए गोड्डा शहीद स्तंभ परिसर में रखा गया. इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा कई राजनीतिक दल के लोग पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. गोड्डा में लोगो ने राज्य सरकार से मांग की है कि छात्रा के हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. क्योंकि जिस हालत में शव के पैर और हाथ बंधे हुए थे. लोगों को आशंका है कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें- देश के छोटे शहरों में ऑनलाइन पेमेंट में 80 फीसदी इजाफा : रिपोर्ट
गोड्डा विधायक अमित मंडल ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. उन्होंने राज्य सरकार पर भी तंज करते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. इन सबके अलावा समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने घटना की जांच और दोषियों को फांसी दिये जाने की बात कही.