गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बेलटिकर गांव के कुंआ में एक महिला का शव मिला. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर शव को कुंआ से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शक के आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि शव गांव के ही महिला रीता देवी की है और जिस कुंआ में शव बरामद किया गया वह संझला मड़ैया का है. इधर इस बात की आशंका जताई जा रही कि महिला की हत्या कर कुंआ में फेंक दिया गया है.
ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः योग से करें कोरोना पर फतह
ठाकुरगंगटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति सुनील ठाकुर को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.